Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Hisar ki Taaja Khabar : चोरी के मामले में तीन गिरफ्तार; बाइक चोरी सहित फैक्ट्री में चोरी करने वाले गिरफ्तार

Hisar ki Taaja Khabar : bike and factory Chori case

Hisar ki Taaja Khabar : हिसार पुलिस ने चोरी के अलग-अलग मामलों में तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में दो गिरफ्तार किए गए चोरों के कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद कर ली हैं। वहीं एलईडी और तांबे के तार चोरी करने के मामले में भी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

 

लीडिंग स्कूल हिसार से बाइक चोरी

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना आजाद नगर में 28 अक्टूबर 2025 को गांव गंगवा निवासी राजेन्द्र की शिकायत पर मोटरसाइकिल चोरी के बारे में मुकदमा दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने लीडिंग स्कूल वाली गली में 2 युवकों द्वारा उसकी मोटरसाइकिल का ताला तोड़ चोरी करने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में थाना आजाद नगर में दर्ज मुकदमे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वार्ड नंबर 4 शिवानी निवासी राजा को गिरफ्तार किया गया।

 

शास्त्री नगर से मोटरसाइकिल चोरी, महावीर कॉलोनी से मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार


वहीं दूसरे मामले में शास्त्री नगर में दूध की डेयरी संचालक गाँव सिधंवा खास निवासी शमशेर ने 17.12.2025 की रात में उसकी डेयरी के आगे से मोटरसाइकिल चोरी होने के बारे थाना HTM में शिकायत दी। शमशेर की शिकायत पर थाना में बाइक चोरी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस बाइक चोरी के मामले में महावीर कॉलोनी निवासी करण को गिरफ्तार किया गया।


पुलिस ने उपरोक्त दोनों मामलों में आरोपियों से चोरी शुदा मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपियों को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

 

 

 

फैक्ट्री से LED टीवी व तांबे की तार चोरी, आरोपी गिरफ्तार

थाना आदमपुर पुलिस ने सिल्वर सिटी, आदमपुर स्थित एक बंद फैक्ट्री से LED टीवी एवं तांबे की तार चोरी करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि फैक्ट्री मालिक संदीप द्वारा थाना आदमपुर में शिकायत दी गई थी कि उसकी सिल्वर सिटी स्थित बंद फैक्ट्री से अज्ञात व्यक्ति द्वारा LED टीवी एवं तांबे की तार चोरी कर ली गई है। शिकायत के आधार पर थाना आदमपुर में दिनांक 12.12.2025 को मुकदमा दर्ज किया था।

फैक्ट्री में चोरी के मामले की जांच के दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात को स्वीकार किया तथा चोरी किया गया सामान बेच देने की बात कबूल की है। आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमन निवासी टिब्बा बस्ती आदमपुर के रूप में हुई है। इस मामले में आगामी कार्रवाई जारी है और उसके साथियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

Exit mobile version