Hisar News: Three persons arrested with illegal weapons
सीआईए हिसार ने तीन व्यक्तियों को काबू कर 3 अवैध पिस्तौल और 15 जिंदा कारतूस बरामद किए है।
पुलिस टीम गश्त कर रही थी और जब टीम सेक्टर 3/5 हिसार फ्लाईओवर के पास पहुंची तो पुलिस टीम को देख दो व्यक्ति असहज होकर जाने लगे। पुलिस टीम ने काबू कर लिया। वहीं पुलिस ने नई सब्जी मंडी साड़ी के नीचे अजय को मारने की कोशिश करने के मामले में भी एक युवक को हिरासत में लिया है।
सीआईए प्रभारी उप निरीक्षक कर्ण सिंह ने बताया कि नियमनुसार तलाशी लेने पर उक्त साहिल के कब्जे से एक अवैध पिस्तौल और 6 कारतूस बरामद हुए और पवन के कब्जे से एक पिस्तौल और 5 कारतूस बरामद हुए। बरामद 2 अवैध पिस्तौल और 11 जिंदा कारतूस को कब्जा पुलिस लेकर उक्त दोनों साहिल और पवन के खिलाफ थाना HTM में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इन्हे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों ने अपनी पहचान मुल्तानी चौक निवासी साहिल और बड़वाली ढाणी हिसार निवासी पवन बताया।
हत्या प्रयास मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, 1 अवैध पिस्तौल 4 कारतूस बरामद
इनके साथ ही CIA टीम ने 14 अप्रैल 2025 को नई सब्जी मंडी की शेड के नीचे भारत नगर हिसार निवासी अजय उर्फ बोच पर जान से मारने की नियत से गोली मारने के मामले में आरोपित तेलियान पुल निवासी सावन उर्फ हाथी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित से वारदात में प्रयुक्त 1 अवैध पिस्तौल और 4 कारतूस बरामद किए है।
पुलिस द्वारा उपरोक्त तीनों को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
कैथल में युवक ने किया पत्नी का मर्डर, बच्चे का गला दबाया, हालत नाजुक,
तोशाम में हाइड्रा मशीन की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत,
बवानी खेड़ा के गांव जमालपुर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, ,
झज्जर जिले में अवैध कॉलोनी ऊपर चला प्रशासन का बुलडोजर,