Hisar News Today : सीआईए हिसार ने हत्या व हत्या प्रयास के दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपी किए गिरफ्तार
Hisar News Today: हिसार जिले के सातरोड़ गांव में गाड़ी से कुचलकर हत्या करने और बहन की हत्या प्रयास के मामलों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित पिछले काफी महीनों से पुलिस के साथ आंख में मिचौली का खेल खेल रहे थे। पुलिस ने गाड़ी से कुचलकर हत्या करने के आरोपित को पुलिस प्रमाण पर लिया है जबकि बहन की हत्या करने के प्रयास के मामले में आरोपित को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।
Hisar News Today : सातरोड़ कलां निवासी राकेश की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार
सीआईए टीम ने सात महीने से फरार चल रहे आरोपी सुरेंद्र निवासी सरहेड़ा को गिरफ्तार किया है, जो 21 नवंबर 2024 को स्कोडा गाड़ी से मोटरसाइकिल सवार राकेश व उसके पुत्र अनूप को टक्कर मारने की वारदात में शामिल था। ( Hisar News Today )
इस टक्कर में राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मामले की शिकायत मृतक के पुत्र अनूप द्वारा थाना सदर हिसार में दी गई थी, जिस पर हत्या व अन्य संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस जांच में सामने आया कि वारदात आपसी पारिवारिक जमीनी विवाद और पूर्व झगड़े की रंजिश के चलते की गई थी। घटना के बाद से आरोपी लगातार फरार था और बार-बार अपना ठिकाना बदलकर पुलिस से बचता रहा। आरोपित को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
Hisar News Today : बहन पर जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
सीआईए हिसार टीम ने एक अन्य कार्रवाई में घरेलू झगड़े के दौरान अपनी बहन पर जान से मारने की नीयत से हमला करने वाले आरोपी हिमांशु उर्फ मिट्ठू निवासी हिसार को गिरफ्तार किया है। ( Hisar crime News )
दिनांक 19 अप्रैल 2024 को आरोपी ने लोहे की रॉड (सुवा) से अपनी बहन पर हमला किया था और वारदात के बाद फरार हो गया था। फरारी के दौरान वह भटिंडा (पंजाब) की झुग्गियों में पहचान छुपाकर कबाड़ इकट्ठा करने का काम कर रहा था। तकनीकी निगरानी व गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए टीम ने उसे काबू किया। पूछताछ उपरांत आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। ( Abtak Haryana News )
हिसार में जुताई करते हुए रोटावेटर से कटने से कटा किसान, मौत,
आसमानी बिजली गिरने से हिसार में युवक की मौत,
Hisar News Today: Case of murder by crushing with car in Satrod village