Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Hisar News Today : रिटायर्ड बैंक मैनेजर हत्याकांड में खुलासा, स्कूटी सवार पर चाकू से वार कर की थी हत्या

Hisar News Today: Disclosure in the retired bank manager murder case

रिटायर्ड बैंक मैनेजर हत्याकांड में तीन गिरफ्तार, प्रॉपर्टी हड़पने के लिए की हत्या

Haryana News Today: पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए स्पेशल स्टाफ और थाना शहर पुलिस ने रिटायर्ड बैंक मैनेजर की हत्या ( retired bank manager murder case ) के मामले में तीन आरोपियों ऋषि नगर निवासी साहिल, ऋषि नगर निवासी कुसुम और सेक्टर 33 निवासी करिश्मा को गिरफ्तार किया गया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक अमित ने बताया कि आरोपी करिश्मा मृतक बैंक मैनेजर विजय आहूजा की पुत्र वधु है दूसरी आरोपी कुसुम, करिश्मा की मां और साहिल करिश्मा का सौतेला पिता है। इन्होने रिटायर्ड बैंक मैनेजर विजय आहूजा की प्रॉपर्टी हड़पने के लिए षड्यंत्र के तहत उसकी हत्या की।

आरोपी करिश्मा, कुसुम, साहिल ने मिलकर अपने एक साथी दिल्ली निवासी आशु के साथ मिलकर रिटायर्ड बैंक मैनेजर विजय आहूजा की हत्या करने की योजना बनाई। आरोपी साहिल को मर्तक विजय आहूजा की दिनचर्या के बारे में जानकारी थी। साहिल ने अपने दोस्त आशु के साथ मिलकर 23 सितंबर की सुबह सत्य नगर से ऋषि नगर के रास्ते सेक्टर 33 रास्ते पर विजय आहूजा की हत्या की। साहिल ने उसे स्कूटी से गिरा पकड़ा और आशु ने चाकू से वार कर हत्या की।

थाना प्रभारी निरीक्षक अमित ने बताया की मृतक की बेटी प्रेरणा की शिकायत पर थाना शहर हिसार में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी साहिल को एयरपोर्ट चौक हिसार व करिश्मा और कुसुम को सेक्टर 33 से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से आगामी पूछताछ जारी है।

Sirsa News Hindi: डबवाली का पति-पत्नी हत्याकांड: दंपति हत्याकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा, पूरे हत्याकांड की कहानी जानकर रौंगटे खड़े हो जाएंगे

Narnaund Election: मोदी की रैली से पहले कैप्टन अभिमन्यु को झटका, जस्सी पेटवाड़ ने दिया कैप्टन को झटका

Exit mobile version