Hisar police caught buffalo thief from Uttar Pradesh
पशु चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, 3 दिन के पुलिस रिमांड पर
HBN News : हिसार जिले के गांव तलवंडी राणा के खेतों में बनी ढाणी से भैंस चोरी के मामले में हिसार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के शामली से एक पशु चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस रिमांड के दौरान उत्तर प्रदेश का यह पशु चोर हिसार जिले सहित आसपास के जिलों में पशु चोरी की कई वारदातों के राज उगल सकता है। क्योंकि सर्दी के मौसम में काफी जगह से पशु चोरी की वारदातें सामने आई थी।
हिसार पुलिस की स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने पशु चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए गांव तलवंडी राणा के खेत में बनी ढाणी से भैंस चोरी के मामले में एक आरोपी शामली उत्तर प्रदेश निवासी राशिद को गिरफ्तार किया है। उपरोक्त आरोपित रशीद को आगामी पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
गौरतलब है कि थाना सदर हिसार में तलवंडी राणा निवासी रणसिंह ने 6 जनवरी 2025 को उसके खेत में बनी ढाणी से दो भैंस चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया था कि 6 जनवरी की रात को तलवंडी राणा निवासी रणसिंह की ढाणी से कोई अज्ञात उसकी ढाणी में बने छप्पर से एक भैंस और एक झोटी (छोटी भैंस) खोल के ले गया। पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना सदर हिसार में मामला दर्ज किया था।
गेहूं की फसल पर संकट की बारिश, मौसम की मार से धरती पुत्र परेशान,
हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढ़ांडा ने निजी स्कूल संचालकों को निर्देश, ये काम किया तो होगा एक्शन,
करैंत रोग और उपचार, क्या डॉक्टर के पास नहीं है इस बीमारी का ईलाज, आखिर क्यों होती है करैंत की बीमारी