Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

गेहूं की फसल पर संकट की बारिश, मौसम की मार से किसान परेशान

IMG 20250411 WA0001

Rainfall is a threat to wheat crop, and farmers are troubled by the weather

तेज हवाओं और बारिश से फसलों में भारी नुकसान

गेहूं की फसल पक्क कर तैयार हो चुकी है लेकिन मौसम की मार पिछले दो दिनों से ऐसी पड़ रही है कि किसान परेशान हो चुके हैं। लगातार गेहूं की फसल पर बारिश और तेज हवाओं की मार पड़ रही है। इससे फसल में ज्यादा नुकसान हो सकता है। अब भी गेहूं की फसल पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। क्योंकि इससे पहले किसान अपनी फसल को कटवाते और बेचने के लिए मंडी में जाते तो उनकी क्षं रहा है कि वह आखिरकार करें तो क्या करें। शुक्रवार दोपहर बाद आई तेज हवाओं के साथ बारिश ने गेहूं की फसल को लोटपोट कर दिया है जिससे गेहूं का उत्पादन में कमी आ सकती है।

 

img 20250411 1659335740837296708131907

एचबीएन न्यूज की टीम लगातार पिछले दो दिनों से खेतों का दौरा कर किसानों के हुए नुकसान का निरीक्षण कर रही है और यह निरीक्षण केवल तेज हवाओं और बारिश के समय में ही किया जा रहा है ऐसे में किसानों के दर्द को हरियाणा न्यूज़ की टीम भले बातें समझ सकती है जान सकती है कि आखिरकार किसानों के कितने परेशान और चिंतित होने के पीछे कारण क्या है। जब गुरुवार की शाम को तेज हवाओं और बारिश के साथ कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हुई तो गेहूं की फसल की बालियां टूट कर जमीन पर गिर गई और सरसों की फसल तो जमीन में बिखर ही गई। इसके अलावा ओलावृष्टि होने से पशुओं का चारा कहीं जाने वाली मरसीन की फसल पूरी तरह से कट गई।

 

screenshot 2025 0411 0520512938216421537505983
सोनीपत मंडी में गेहूं भीगा।

मौसम की मार के बारे में जब हमारी टीम ने अलग-अलग गांव के किसानों से बातचीत की तो किसानों ने कहा कि उन्होंने सर्दी के मौसम की परवाह किए बगैर देश के लिए अंत पैदा करने का काम किया है। वह दिन रात खेतों में इतनी कड़ी मेहनत की ताकि गेहूं की बंपर पैदावार हो सके और हमारे देश को किसी दूसरे देश के सामने उनके लिए अन्न लेने के खातिर हाथ फैलाले ना पड़े।

screenshot 2025 0411 0521066669174007732862729
अनाज मंडी में गेहूं की बोरियों के पास भर पानी को निकलते हुए महिला श्रमिक।

किसानों ने बताया कि इस बार उनके खेतों में गेहूं की बंपर पैदावार होने वाली थी और अब तक मौसम भी इसके बिल्कुल अनुकूल बना हुआ था। अब गेहूं की फसल की कटाई शुरू हो चुकी है और शुरू होते ही अचानक से मौसम में हुए बदलाव के कारण गेहूं की फसल अब घाटे का सौदा बनती हुई नजर आ रही है। गुरुवार को कुछ स्थानों पर तेज बारिश हुई तो हुई शुक्रवार को कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश हो गई। अब गेहूं की फसल की कटाई के लिए कंबाइन चलने में भी 2 -3 दिन का समय लग सकता है अगर इस बारिश के बाद मौसम पूरी तरह से खुल जाता है। लेकिन मौसम विभाग का अनुमान है कि यह मौसम 14 अप्रैल तक ऐसे ही बना रहेगा जो कि किसानों के लिए और परेशानी खड़ा कर सकता है। किसानों का कहना है कि अगर और तेज बारिश हुई तो गेहूं की फसल जमीन पर गिर जाएगी जिसे काटने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढ़ांडा ने निजी स्कूल संचालकों को निर्देश, ये काम किया तो होगा एक्शन,

हिसार जिले से भैंस चोरी के मामले में यूपी से चोर गिरफ्तार,

करैंत रोग और उपचार, क्या डॉक्टर के पास नहीं है इस बीमारी का ईलाज, आखिर क्यों होती है करैंत की बीमारी

 

Exit mobile version