Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Hisar News Today : हिसार रेलवे लाइन पर मिला शव, युवक के हाथ बंधे, मुंह पर कपड़ा लिपटा, हत्या कर शव फेंकने का अंदेशा

Hisar Prem Nagar railway line dead body found

Hisar News Today : हिसार के प्रेम नगर में रेलवे लाइन पर रविवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मृतक के हाथ उसके पजामे से बंधे हुए थे और उसके गले में भी कपड़ा लपटा हुआ था। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। मामला मारपीट कर हत्या कर शव को रेलवे लाइन पर फेंकने का लग रहा है। पुलिस अलग अलग एंगल से जांच करने में लगी हुई है।

 

 

Hisar रेलवे पुलिस को रविवार की सुबह करीब 4:30 बजे सूचना मिली कि प्रेम नगर रेलवे लाइन पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और जहां शुरू कर दी। पुलिस ने देखा कि रेलवे लाइन पर पड़े शव के हाथ पजामे से बंधे हुए हैं और उसके गले में कपड़ा बंधा हुआ है। उसके शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि मृतक युवक के साथ पहले मार पिटाई की गई है और उसके बाद उसकी हत्या कर उसके शव को रेलवे लाइन पर फेंक दिया गया है ताकि सब यह समझें कि युवक की मौत रेल से कटने से हुई है।

 

 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक ने हरे रंग की शर्ट पहनी हुई है लेकिन मृतक के पास ऐसा कोई भी कागजात नहीं मिला जिससे उसके शव की पहचान की जा सके। मौके पर डीएसपी कृष्ण कुमार और GRP Sho थाना प्रभारी विनोद कुमार पहुंचे और मामले की जनता से जांच शुरू कर दी। Hisar Railway Police मृतक की पहचान के लिए आसपास के एरिया सहित पुलिस थानों में संपर्क कर रही है ताकि जल्द से जल्द मृतक की पहचान हो सके। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

Exit mobile version