Hisar roadways bus bike accident
Hisar News Today : हिसार की गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी के सामने रोडवेज बस की टक्कर लगने से घायल बाइक सवारी की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के वाले कर दिया।
हिसार की प्रोफेसर कॉलोनी निवासी भाजपा नेता भीमसेन अग्रवाल के बेटे हर्ष (21) की निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। उसको 18 अगस्त को हर्ष बाइक पर सवार होकर जा रहा था कि Gju Hisar के सामने हरियाणा रोडवेज की बस ने हर्ष की बाइक को टक्कर मार दी थी। उसके बाद शहर के एक निजी अस्पताल में घायल का उपचार चल रहा था। पुलिस ने सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। सिटी थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर बस चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार प्रोफेसर कॉलोनी निवासी भाजपा नेता भीमसेन का छोटा बेटा हर्ष 18 अगस्त को किसी काम से बाइक पर मिर्जापुर रोड की तरफ गया था। वह दोपहर को बाइक पर सवार होकर वहां से वापस अपने घर की तरफ जा रहा था। वह Gju Hisar के सामने पहुंचा तो हरियाणा रोडवेज की बस ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से हर्ष के सिर में गंभीर चोटें आई थी। राहगीर उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल की ईमरजैंसी में लेकर आए थे। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे थे और गंभीर हालत में उसे एक निजी अस्पताल में ले गए थे।
दो दिन पहले उसे Hisar City के दूसरे निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था। घायल ने शनिवार रात को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। ASI रणबीर ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है और चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।