Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Jind News Today : जींद में पाली गांव की महिला की शिकायत पर ससुराल जनों के खिलाफ मामला दर्ज

Photo 1756099953823

Jind Court order mahila utpidan case

Jind News Today : जींद जिले के गांव की बेटी के साथ उसके ससुराल हिसार जिले के गांव पाली में सास ससुर और ननंद द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश के बावजूद उसे घर नहीं आने देने सहित विभिन्न धाराओं के तहत जींद महिला पुलिस थाना में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

 

जींद जिले के गांव घिमाना निवासी सुदेश ने Jind पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसकी शादी 30 नवम्बर, 2008 को हिसार जिले के गांव पाली निवासी मनजीत के साथ हुई थी। 12 फरवरी, 2010 को उसके पति का देहांत हो गया। इस घटना के बाद से उसके ससुराल पक्ष के सदस्यों ने उसके प्रति हिंसा और उत्पीड़न की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया।

screenshot 2025 0527 0849416331849070865018013

 

नारनौंद के सरकारी कार्यालय में धांधली, सरकारी योजना में डाटा एंट्री ऑपरेटर ने किया गोलमाल,

पीड़ित महिला के अनुसार उसे पति के गांव पाली स्थित घर में रहने का अधिकार प्रदान किया गया था। इस आदेश के बावजूद सास-ससुर, जेठ, जेठानी, ननंद, सास की बहन व कई अन्य ने उसे घर में रहने से रोकने, मारपीट करने, मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करने का सिलसिला शुरू किया तथा 1 अक्तूबर, 2024 को इन्होंने उसके साथ मारपीट की।

इसके बाद 11 अक्तूबर, 2024 से अब तक उसे पति के घर में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है। इस मामले में महिला थाना पुलिस ने महिला के सास-ससुर और ननद को घरेलू हिंसा, मानसिक व शारिरिक तौर पर परेशान करने, मार पिटाई करने, धमकी देने व गाली-गलौज का मामला दर्ज किया गया है। इन तीनों के खिलाफ Jind police ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

योगा टीचर व हिंदी संस्कृत टीचर की भर्ती, जल्द करें आवेदन,

हिसार में रोडवेज बस की टक्कर से भाजपा नेता के बेटे की मौत,

जीजेयू हिसार में विभिन्न कोर्सों की फीस में भारी कटौती,

हिसार विनोद हत्याकांड अपडेट,

चमत्कारी आश्रम में चोरी,

भैंस के गली में गोबर करने पर विवाद,

खेत में पानी लगाने के दौरान दो पक्षों में चले हथियार,

बिजली चोरी पकड़ने गए कर्मचारियों से मारपीट,

Exit mobile version