PM Maternity Vandana Scheme fraud in Narnaund
Narnaund News : मातृत्व वंदना योजना ( PM Maternity Vandana Scheme ) के तहत फर्जी फार्म तैयार कर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आर्थिक अपराध शाखा कार्यालय पुलिस अधीक्षक हांसी ने मातृत्व वंदना योजना के फर्जी फार्म तैयार कर रुपयों की धोखाधड़ी करने मामले में नारनौंद आंगनबाड़ी कार्यालय में तैनात डाटा एंट्री ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है।

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय हांसी विनोद शंकर के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए आर्थिक अपराध शाखा इंचार्ज इंस्पेक्टर पवित्र ने बताया कि आरोपी वर्ष 2021 में सीडीपीओ कार्यालय नारनौंद में बतौर डाटा एंट्री ऑपरेटर होते हुए प्रधानमन्त्री मातृत्व वंदना योजना (PM Maternity Vandana Scheme ) के तहत 628 आवेदकों के फर्जी फार्म तैयार कर धोखाधड़ी करके रुपए को ऐंठता था।
<div id=”7SAD1568A9BEF5B82C3″ data-7pub=”7SAD1568A9BEF5B82C3″></div> <script src=”https://code.adclickppc.com/7s-banner-ad.js”></script> <script> (function() { initBannerAd([‘7SAD1568A9BEF5B82C3’, ‘banner’, 1]) }()) </script>
PM Maternity Vandana Scheme fraud के सम्बन्ध में आरोपी के खिलाफ थाना नारनौंद में केस दर्ज किया गया था। आर्थिक अपराध शाखा हांसी ने कार्रवाई करते हुए नारनौंद सीडीपीओ कार्यालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर रामगोपाल पुत्र महेन्द्रपाल निवासी नरवाना हाल शिवालिक कॉलोनी अम्बाला को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस पूछताछ के बाद आरोपित को न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपित से गहनता से पूछताछ की जावेगी।
