Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hisar News : बाइक सवार बदमाश कारिंदे से 25 हजार रुपए छीन फरार

Screenshot 2024 0918 054900

Hisar scrap karobari karinda loot

Hisar News : बाइक सवार एक बदमाश स्क्रैप कारोबारी के परिंदे को पुराने एक बचने के बहाने सुनसान जगह पर ले गया और उसके 25 हजार रुपए छीन कर मौके से बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। पुलिस ने स्क्रैप कारोबारी की शिकायत पर अज्ञात लूटेरे के खिलाफ मामला दर्ज करके जान शुरू कर दी है।

 

 

स्क्रैप की दुकान के संचालक ने बताया कि रविवार को सुबह करीब 11 बजे एक युवक बाइक पर सवार होकर दुकान पर आया। उसने कहा कि उसके पास छह पुराने AC है, उनको बेचना है। कुछ देर बातचीत करने के बाद उसने वहां काम करने वाले कारिंदे रवि को अपने साथ ले गया।

 

वह उसे सैक्टर-15 स्थित housing board colony Hisar में सुनसान जगह पर ले गया। उसने रवि को कहा कि सामने वाले मकान से AC लेकर आने हैं और 25 हजार रुपए छीन लिए। वह रकम छीनने के बाद बाइक लेकर फरार हो गया। दुकानदार ने बताया कि करीब 12 दिन पहले भी बदमाश ने मिलगेट एरिया में स्क्रैप दुकानदार के साथ वारदात की थी।

 

इस बारे में पटेल नगर में स्क्रैप की दुकान के संचालक को पता चला तो उसने PLA Police Hisar में शिकायत दी। बदमाश दो वारदात पहले कर चुका हैं।

 

Exit mobile version