Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Sirsa News Today : डिंग मंडी से 2 किलो 696 ग्राम अफीम बरामद, 2 तस्कर काबू, अंतरराष्ट्रीय बाजार में 6 लाख कीमत

Sirsa CIA Police ding mandi afeem taskar girftar

Sirsa News Today : नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत उप निरीक्षक प्रेम कुमार प्रभारी सीआईए सिरसा पुलिस के निर्देशन में उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अफीम तस्करी में संलिप्त 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से 2 किलो 696 ग्राम अफीम तथा एक कार बरामद की है। Sirsa CIA Police के एएसआई सुमित कुमार पुलिस टीम के साथ एन.एच.-9 डिंग मोड़ पर मौजूद थे कि सूचना मिलने पर सुमित कुमार पुत्र राजमल निवासी सिवानी व राजेश कुमार पुत्र रामलाल निवासी हनुमानगढ़ भारी मात्रा में अफीम लेकर स्विफ्ट कार में सिरसा की ओर आ रहे हैं।

सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस ने नाकाबंदी की और कुछ ही देर बाद बताई गई गाड़ी मौके पर पहुंची। पुलिस ने गाड़ी को रोककर दोनों आरोपियों को काबू किया। Sirsa CIA Police टीम ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए डीएसपी सिरसा राज सिंह की मौजूदगी में गाड़ी की तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान गाड़ी के डैशबोर्ड से एक पॉलीथीन बैग में रखी 2 किलो 696 ग्राम अफीम बरामद हुई। बरामद अफीम व कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। दोनों आरोपियों सुमित कुमार और राजेश कुमार के खिलाफ थाना डिंग में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है।

उप निरीक्षक प्रेम कुमार प्रभारी सीआईए सिरसा ने बताया कि आरोपियों को आज पेश अदालत किया जाएगा।

Exit mobile version