Hisar Sports News: खिलाड़ी यशिका ने जीता ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी बैडमिंटन गेम्स में सिल्वर मेडल

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Hisar Sports News: Player Yashika won silver medal in All India University Badminton Games

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!


DHBVN की डायरेक्टर प्रोजैक्ट विनीता सिंह ने किया सम्मानित
Hisar News : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) के विद्युत नगर हिसार में स्थापित बैडमिंटन हॉल में अभ्यास करने वाली यशिका ने हाल ही में जे. जे. टी. यूनिवर्सिटी, झुंझनू (राजस्थान) में संपन्न ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी बैडमिंटन गेम्स में भाग लेते हुए सिल्वर मैडल (टीम इवेंट) जीता है।


DHBVN की डायरेक्टर प्रोजैक्ट विनीता सिंह ने यशिका को रजत पदक जीतने पर प्रोत्साहित किया व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया द्य इस अवसर पर उन्होंने नर्सरी के खिलाडिय़ों को भी प्रोत्साहित किया तथा भविष्य में आयोजित प्रतियोगिताओं में विभाग व देश का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

DHBVN की डायरेक्टर प्रोजैक्ट विनीता सिंह सिल्वर मैडल जीतने पर यशिका को सम्मानित करती हुई।

उन्होंने आशा जताई कि 7 और बैडमिंटन कोर्ट बनने के बाद खिलाडिय़ों को अभ्यास के लिए अच्छे अवसर मिलेंगे तथा खिलाड़ी भविष्य में आयोजित प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करेंगे तथा विभाग, हरियाणा तथा देश का नाम रोशन करेंगे। इसके अतिरिक्त विद्युत नगर हिसार की हरियाणा पावर स्पोट्र्स ग्रुप की  बैडमिंटन नर्सरी के कई खिलाड़ी जैसे हर्षित, खुशी, भक्ति, नमन, प्रतीक, दित्या, जिया, आराध्या, दिव्यांश जाजोदिया, शौर्य प्रताप आदि ने नैशनल चैम्पियनशिप  में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया तथा शानदार प्रदर्शन किया है तथा राज्य स्तर पर भी कई खिलाडिय़ों ने पदक जीतकर विभाग व हरियाणा का नाम रोशन किया है।


कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं ले चुकी हैं भाग
हिसार की रहने वाली यशिका ने इस साल कई राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय लेवल की प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है। हाल ही में यशिका ने कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं जैसे सी. एम. ट्रॉफी इंडिया इंटरनैशनल चैलेंज, रायपुर इंटरनैशनल, सैय्यद मोदी इंटरनैशनल चैम्पियनशिप लखनऊ व योनेक्स सनराइज ओडिशा मास्टर इंटरनैशनल प्रतियोगिता में भाग लिया तथा शानदार प्रदर्शन किया द्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link