Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

हिसार में ट्रैक्टर की चपेट में आने से बिहार के मजदूर की मौत, दूसरा घायल

Screenshot 2024 1118 174332

Hisar Tractor accident bihar labourer death

Haryana News Hisar : हिसार राजगढ़ रोड पर पनिहार चक्क गांव के पास एक ट्रैक्टर ने सड़क किनारे पैदल जा रहे बिहार के सुनील कुमार और अजय को टक्कर मार दी। जिससे सुनील की मौत हो गई और अजय घायल हो गया। वे दोनों रविवार को ही भेरिया गांव के पास एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने के लिए आए थे। आजाद नगर थाना पुलिस ने इस संबंध में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मंगाली गांव निवासी नानकचंद ने बताया कि भेरिया गांव के पास उनका ईंट भट्ठा है। बिहार के जिला चित्रकूट के गांव झिलमिल निवासी सुनील कुमार व अजय रविवार को ईंट भट्ठे पर काम करने के लिए आए थे। उनका अन्य साथी प्रभुदयाल दूसरे ईंट भट्ठे पर काम करने के लिए चला गया।

वे दोपहर को खाना खाने के बाद सो गए। सुनील कुमार और अजय शाम को करीब 6 बजे भट्ठे से 2 किलोमीटर दूर दुकान से राशन लेने के लिए जा रहे थे। वे दोनों सड़क किनारे पैदल चल रहे थे। इसी दौरान मुकलान गांव की तरफ से आ रहे एक ट्रैक्टर ने दोनों को टक्कर ( Hisar Tractor accident ) मार दी। जिससे सुनील सड़क पर गिर गया और टायर उसके सिर के ऊपर से गुजर गया।

 

Hisar Tractor accident में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अजय के सिर पर चोट लगी। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। आजाद नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version