Hotel Everyday Rohtak police raid sex racket
हरियाणा न्यूज रोहतक।
रोहतक के पालिका बाजार स्थित एवरीडे होटल में देह व्यापार का धंधे का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस छापेमारी के छः युवतियों सहित चार युवकों को होटल के अलग-अलग कमरों से निर्वस्त्र हिरासत में लिया गया। वहीं होटल मैनेजर सहित निर्धन देखा कारोबार करने वाले अन्य लोग पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस इस पूरे मामले की कड़ियां जोड़ने में लगी हुई है उन्हें लड़कियां दिल्ली और उत्तर प्रदेश की रहने वाली बताई जा रही हैं। जिन्हें काम दिलाने के बहाने रोहतक लाकर उनसे देह व्यापार करवा जा रहा था।
होटल एवरीडे रोहतक में सैक्स रैकेट का भंडाफोड़

मिली जानकारी के मुताबिक रोहतक के पालिका बाजार स्थित Hotel Everyday Rohtak में पिछले काफी समय से देह व्यापार का धंधा फल फूल रहा था। आसपास के लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस में की। सूचना के बाद पुलिस ने आगे नगर थाना पुलिस की एक टीम का गठन किया और बोगस ग्राहक बनकर होटल में भेजा गया।
बोगस ग्राहक के इशारे पर पुलिस रेड
पुलिस द्वारा भेजा गया बोगस ग्राहक जब Hotel Everyday Rohtak में पहुंचा तो होटल के कर्मचारियों द्वारा उसे लड़कियों के अलग-अलग फोटो दिखाए गए। जब बोगस ग्राहक को पूरी तसल्ली हो गई तो उसने पुलिस पार्टी की तरफ इशारा कर दिया। बोगस ग्राहक का इशारा मिलते ही पुलिस टीम ने होटल में रेड मार दी। इस होटल में छापेमारी करने खुद रोहतक के एएसपी प्रतीक अग्रवाल पहुंचे।
रोहतक होटल में सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, 10 युवक युवतियां निर्वस्त्र मिले

होटल एवरीडे के जब अलग-अलग कमरों को खुलवाया गया तो कमरों में युवक युवतियों आपके जनक स्थिति में पाए गए। जो बिल्कुल निर्वस्त्र थे। पुलिस पुलिस ने होटल एवरीडे से 10 युवक युवतियों को हिरासत में लिया जिनमें से 6 युवतियां और चार युवक शामिल हैं। पुलिस सभी को हिरासत में लेकर आर्य नगर पुलिस थाने ले गई। पुलिस छापेमारी के दौरान Hotel Everyday Rohtak का मैनेजर और दलाल पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए।
होटल के कमरों में आपत्तिजनक स्थिति में मिले युवक युवतियां

रोहतक पुलिस एएसपी प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि पालिका बाजार स्थित Hotel Everyday Rohtak में होटल की आड़ में देह व्यापार करवाया जा रहा है। शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आर्य नगर पुलिस थाने की एक टीम का गठन कर छापेमारी से पहले बोगस ग्राहक होटल एवरीडे में भेजा गया और उसका इशारा मिलते ही होटल में छापेमारी की गई। होटल एवरीडे में छापेमारी के दौरान 6 युवतियां और चार युवक आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
यूपी और दिल्ली की लड़कियों से जबरदस्ती धकेला देह व्यापार के धंधे में
आर्य नगर पुलिस थाना रोहतक के प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि Hotel Everyday से पकड़े गए युवक यूतियों से पुलिस ने रात भर पूछताछ की और उन्हें पुलिस हिरासत में लिया गया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। युवतियों से पूछताछ में सामने आया कि वह उत्तर प्रदेश और दिल्ली के अलग-अलग एरिया की रहने वाले हैं और उन्हें काम दिलाने के बहाने रोहतक लाया गया था। लेकिन यहां पर जबरदस्ती उन्हें देह व्यापार करवाया जा रहा था। युवतियों ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने ऐसा करने से मना किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई इसके बाद उन्हें मजबूरन यह काम करना पड़ा।
सैक्स रैकेट का दलाल और होटल मैनेजर फरार
थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि होटल में लड़कियों से जबरदस्ती सेक्स करवाने वाले दलाल और होटल का मैनेजर पुलिस रेड से पहले ही फरार हो गए। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर रही है कि लड़कियों से काम के बहाने सैक्स रैकेट में धकेलने वाले दलाल और होटल संचालक कौन-कौन है इसकी जांच की जा रही है। होटल मैनेजर और दलाल के काबू आने के बाद ही पूरे मामले का पर्दाफाश हो पाएगा।