Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

HSSC Haryana CET Exam 2025 Live : Result and Answer Key; चेयरमैन हिम्मत सिंह ने दी जानकारी

1001212001 scaled

HSSC चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा, लगभग एक माह की अवधि में जारी किया जा सकता है HSSC Haryana CET Exam 2025 Result and Answer key

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि प्रदेश में HSSC Haryana CET Exam 2025 को पूर्ण निष्पक्षता व शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाना एक बड़ा टास्क था, जो अब सफलतापूर्वक पूर्ण हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सीईटी का आयोजन एक उत्सव की तरह था। ऐसा लग नहीं रहा था कि यह उत्सव इतने उत्साह के साथ मनाया जाएगा। प्रशासन ने बेहतरीन तालमेल के साथ इस टास्क को पूरा किया है, जिसमें परीक्षार्थियों ने भी अपनी सकारात्मक भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि 2 दिन के अंदर CET Exam answer key जारी कर दी जाएगी और एक महीने के अंदर सीईटी परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।‌

 

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने हिसार, जींद में परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

HSSC Haryana CET Exam 2025 Live : Result and Answer Key; चेयरमैन हिम्मत सिंह ने दी जानकारी

वे रविवार को हिसार के HSSC Haryana CET Exam 2025 केंद्रों के निरीक्षण के उपरांत पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस अवसर पर उपायुक्त अनीश यादव व पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन भी उपस्थित थे। HSSC चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि लगभग एक माह की अवधि में सीईटी का नतीजा जारी कर दिया जाएगा। उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार पहले पोर्टल को ओपन कर उन अभ्यर्थियों को अवसर प्रदान किया जाएगा, जो आवेदन में अपनी श्रेणी नहीं भर पाए थे। इस प्रकार से अभ्यर्थियों को इसमें करेक्षन का अवसर मिलेगा। इसके उपरांत परिणाम घोषित होगा।

 

HSSC Haryana CET Exam 2025 Live : Result and Answer Key; चेयरमैन हिम्मत सिंह ने दी जानकारी

एडमिट कार्ड जारी न होने पर हाईकोर्ट में डाली गई पिटीशन के संदर्भ में पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि ये वो आवेदक हैं, जिन्होंने या तो फॉर्म पर साइन ही नहीं किए या अन्य औपचारिकताओं को पूर्ण नहीं किया। कमीशन उनको कैसे कंसीडर करेगा, जिनकी लीगल सेंसिटी नहीं है। परीक्षा में पूछे गए प्रश्न व विकल्पों के विश्लेषण पर रोक के संदर्भ में पूछे गए एक अन्य प्रश्न के उत्तर में चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि अन्य रिक्रूटमेंट एजेंसीज में भी ऐसा होता है। 

 

HSSC Haryana CET Exam 2025 Live : Result and Answer Key; चेयरमैन हिम्मत सिंह ने दी जानकारी

HSSC Haryana CET Exam 2025 के बाद नौकरियों की भर्ती के प्रश्न पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे सरकार की ओर से रिक्वज़िशन आएगा, भर्तियां की जाएगी। इस बारे में वार्षिक भर्ती योजना पर भी विचार चल रहा है। शनिवार को सुबह की शिफ्ट में कठिन प्रश्न पूछे जाने और अन्य शिफ्ट अपेक्षाकृत सरल प्रश्न पूछे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारें में नॉर्मलाइजेशन पर विचार किया जा सकता है।

 

HSSC Haryana CET Exam 2025 Live : Result and Answer Key; चेयरमैन हिम्मत सिंह ने दी जानकारी

फरीदाबाद: HSSC Haryana CET Exam 2025 के दौरान HSSC चेयरमैन हिम्मत सिंह और फरीदाबाद जिला उपायुक्त विक्रम सिंह सेक्टर-14 स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल पहुंचे। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने केंद्र की व्यवस्थाओं की समीक्षा की और सुनिश्चित किया कि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

 

HSSC Haryana CET Exam 2025 Live : Result and Answer Key; चेयरमैन हिम्मत सिंह ने दी जानकारी

करनाल: एक अभ्यर्थी का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर एसडीएम नीलोखेड़ी ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल प्राथमिक उपचार की व्यवस्था करवाई। इसके पश्चात अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र तक पहुँचाने के लिए विशेष वाहन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई।

 

हरियाणा में आयोजित HSSC Haryana CET Exam 2025 के दौरान प्रदेशभर में प्रशासन द्वारा किए गए प्रभावी और संवेदनशील प्रबंधों ने परीक्षा संचालन को न केवल सुचारु बनाया, बल्कि परीक्षार्थियों को सहज अनुभव भी प्रदान किया। कुछ जिलों में हुए विशेष प्रयास इस प्रकार हैं:

📍 पंचकूला: 44 परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम। बाहर से आए अभ्यर्थियों को 3-4 मिनट के अंतराल पर बसों से केंद्रों तक पहुंचाया गया।


📍 नारनौल: रेड क्रॉस के स्वयंसेवकों ने ट्रायसाइकिल की मदद से दिव्यांग अभ्यर्थियों को केंद्रों तक पहुंचाया।
📍 जींद: अपने वाहनों से पहुंचे परीक्षार्थियों के लिए 21 स्थानों पर पार्किंग सुविधा और सभी बस स्टैंड्स पर 24 घंटे हेल्प डेस्क की व्यवस्था।

 


📍 कैथल: सामाजिक संस्थाओं ने भोजन व पानी की छबील लगाकर गर्मी में राहत दी और ठहरने की व्यवस्था भी की।
📍 कुरुक्षेत्र: डायल 112 की मदद से करनाल में फंसी परीक्षार्थी को पुलिस ने समय पर केंद्र तक पहुंचाया।

 

रेवाड़ी: सीईटी परीक्षा के दौरान रेवाड़ी पुलिस की इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल (ईआरवी) नम्बर 564 ने “सेवा, सुरक्षा, सहयोग” की भावना को सार्थक करते हुए परीक्षार्थी रेणु पुत्री रमेश कुमार निवासी गांव लावन जिला महेन्द्रगढ़ की डायल 112 पर कॉल आने उपरांत मदद की।

परीक्षार्थी बावल में गलत लोकेशन पर पहुँचने व लेट होने से परेशान थी। रेवाड़ी पुलिस की ईआरवी नम्बर 564 ने रेणु को समय पर उसके परीक्षा केंद्र गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव बिठवाना पहुँचाकर सराहनीय कार्य किया।

 

HSSC Haryana CET Exam 2025 Live : Result and Answer Key; चेयरमैन हिम्मत सिंह ने दी जानकारी

फरीदाबाद: सेक्टर 9 स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल में HSSC Haryana CET Exam 2025 परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे उपायुक्त विक्रम सिंह और HSSC के सदस्य भूपेंद्र सिंह ने केंद्र के बाहर मौजूद अभ्यर्थियों और उनके परिजनों से व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक लिया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने हाथ हवा में उठाकर उत्साहपूर्वक कहा कि वे सरकार की ओर से की गई व्यवस्थाओं से 100% संतुष्ट हैं।

 

पलवल: झज्जर से CET परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों को लेकर फरीदाबाद जा रही एक निजी स्कूल की बस पलवल में अचानक खराब हो गई। स्थिति की जानकारी मिलते ही उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ तुरंत मौके पर पहुँचे और तत्परता दिखाते हुए हरियाणा रोडवेज की वैकल्पिक बस की व्यवस्था करवाई। उनकी इस सक्रियता से सभी परीक्षार्थी समय पर अपने परीक्षा केंद्रों तक सुरक्षित पहुँच सके।

 

फरीदाबाद: गलत ड्रॉप पॉइंट पर उतरने के बाद मदद मांगने वाली महिला परीक्षार्थी और एक अन्य अभ्यर्थी को बड़खल तहसील के नायब तहसीलदार यशवंत श्योकंद ने अपनी सरकारी गाड़ी से परीक्षा केंद्र तक पहुँचने में मदद की।

गुरुग्राम: जिला सोनीपत निवासी आशीष को बस लेट होने के कारण समय पर Haryana CET Exam 2025 केंद्र पहुँचना मुश्किल हो रहा था। स्थिति को देखते हुए लेज़र वैली ग्राउंड पर मौजूद एसडीएम बादशाहपुर संजीव सिंगला ने अपनी सरकारी गाड़ी से आशीष को परीक्षा केंद्र तक पहुँचाया, जिससे वह समय पर परीक्षा में शामिल हो सका। वहीं रोहतक जिले के खिड़वाली से CET परीक्षा देने गुरुग्राम पहुँचे कुछ अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र तक समय पर नहीं पहुँच पा रहे थे। स्थिति को समझते हुए बादशाहपुर के एसडीएम संजीव सिंगला ने मानवीय पहल करते हुए अपनी सरकारी गाड़ी से उन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुँचाया, जिससे वे समय पर परीक्षा में शामिल हो सके।

 

 

 

Exit mobile version