Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

दंपति ने चौबारे में लगाया फंदा: सुसाइड नोट छोड़ा, जाने पति-पत्नी की आत्महत्या का कारण, Charkhi Dadri News Today

Husband wife suicide Charkhi dadri news today  

Charkhi Dadri News Today : हरियाणा के चरखी दादरी जिले के बाढ़ड़ा थाना क्षेत्र के गांव में एक दंपति ने अज्ञात परिस्थितियों में अपने ही घर के चौबारे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पति-पत्नी की आत्महत्या की सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया। पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच करने में लगे हुए हैं। दोनों के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

बेरला गांव में पति-पत्नी ने की आत्महत्या 

मिली जानकारी के मुताबिक चरखी दादरी जिले के गांव बेरला में पति-पत्नी ने अपने ही घर के चौबारे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना मिलते ही बाढ़ड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया। पुलिस कार्रवाई के बाद दोनों के शवों को फंदे से उतर कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है

 

सुसाइड नोट छोड़ दंपति ने लगाया फंदा 

मृतक दंपति की पहचान चरखी दादरी जिले के गांव बेरला निवासी 35 वर्षीय विष्णु और उसकी 30 वर्षीय पत्नी संगीता के रूप में हुई है। सूत्रों के मुताबिक दोनों के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। मृतक दंपति के पास से मिले सुसाइड नोट की पुलिस जांच करने में लगी हुई है कि इसमें लगाए गए आरोप सही हैं क्या ? क्या यह सुसाइड नोट मृतक दंपति नहीं छोड़ा है।

पैसों के लेन-देन में पति-पत्नी ने दी जान 

बाढड़ा थाना पुलिस दंपति सुसाइड मामले में गहनता से जांच करने में लगी हुई है। सुनने में आया है कि मृतक दंपति का गांव के ही एक व्यक्ति के साथ पैसों का लेन-देन था। गांव के व्यक्ति द्वारा उन पर लगातार दबाव बनाने और धमकियों से परेशान होकर ही पति-पत्नी ने आत्महत्या की है। सुसाइड नोट में मृतक दंपति ने जिक्र किया है कि पैसों के लेनदेन में उनके साथ धोखा किया गया है और इस सुसाइड नोट में उन्होंने अपने बच्चों का भी जिक्र किया है।

 

मृतक के परिवार में भतीजे लगने वाले युवक ने बताया कि विष्णु और संगीता के दो बच्चे हैं जिनमें से एक बेटा बेटी है। उसके चाचा और चाची ने घर में बने चौबारे में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है। उनके पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

 

डीएसपी सुभाष चंद्र।

इस संबंध में डीएसपी सुभाष चंद्र से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि बेरला गांव में दंपति के सुसाइड होने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों के शव मकान के ऊपर बने कमरे में फंदे पर झूल रहे थे। पुलिस काम दोनों के पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिनमें नौकरी के नाम पर पैसों का लेनदेन का जिक्र है और गांव के ही व्यक्ति पर आरोप लगाया गया है।

Exit mobile version