Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

हरियाणा बिग ब्रेकिंग: आज की टॉप क्राइम न्यूज अपडेट हिंदी में | Crime News Today

Crime News Today in Hindi, Haryana Big Breaking

सोनीपत से 12वीं कक्षा की छात्रा लापता, हरिद्वार में मिला शव

Latest News Sonipat: सोनीपत से लापता हुई कक्षा 12वीं की छात्रा का शव हरिद्वार की गंग नहर में मिला है। वह देवड़ू रोड़ के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ने के साथ ही सेक्टर 14 के एक संस्थान में कोचिंग ले रही थी। परिजनों ने उसके शव की पहचान कर ली है। हरिद्वार पुलिस फिलहाल मामले को सुसाइड केस मान कर चल रही है। स्थानीय पुलिस भी मामले में जांच में जुटी है।

महेंद्रगढ़ में नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप

Mahendragarh Narnaul News : महेंद्रगढ़ जिले नांगल चौधरी में करीब साल 17 नाबालिग को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। इस बारे में पीड़िता ने स्कूल के प्राचार्य को बताया। जिसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा।

 


जानकारी के अनुसार, नांगल चौधरी के एक गांव की लड़की रोज की तरह अपने गांव से शहर स्थित शिक्षण संस्थान में पढ़ने जा रही थी। जब वह नरेश वाली गली के पास पहुंची, तभी एक गाड़ी में सवार तीन युवकों ने उसे घेर लिया। आरोप है कि युवकों ने जबरन उसे वाहन में बैठाया और एक सुनसान स्थान पर ले जाकर वारदात को अंजाम दिया।

 

रेवाड़ी में 10 महीने की बच्ची से हैवानियत: खिलहाने के बहाने उठा कर ले गया आरोपी

Latest News Rewari: हरियाणा के रेवाड़ी में 10 महीने की बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले 40 साल के व्यक्ति ने रेप की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी बच्ची को खिलहाने के बहाने घर से उठा ले गया था। इसके बाद उसे अपने कमरे पर ले गया और वहां उसे खून से लथपथ हालत में बच्ची को छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गया।

वहीं, बच्ची के रोने के आवाज सुनकर परिवार वाले वहां पहुंचे। जिस दौरान उन्होंने बच्ची की हालत देखी तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल ले जाया गया।


जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उसके साथ रेप होने की पुष्टि की। इसके बाद बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। वहीं, मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिवार वालों के बयानों के आधार पर आरोपी के संभावित ठिकाने पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया है। जिसके खिलाफ आगामी कार्रवाई की जा रही है।

 

सरकारी भूमि घोटाले के मामले में तहसीलदार समेत 13 दोषियों को सजा

Latest News karnal: करनाल जिले में बहुचर्चित नीलोखड़ी के अरजाहेडी गांव की सरकारी भूमि घोटाले के मामले में कोर्ट ने तहसीलदार समेत 13 दोषियों को सजा सुनाई है। यह मामला सरकारी जमीन को हड़पने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने, रिकॉर्ड में हेराफेरी, धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश से जुड़ा है।


मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खुशबू गोयल की कोर्ट ने अपने आदेश में सुप्रीम कोर्ट के उन फैसलों का जिक्र किया, जिनमें कहा गया है कि भूमि घोटाले विकास को रोकते हैं, निवेशकों और आम लोगों का भरोसा तोड़ते हैं और सामाजिक अस्थिरता पैदा करते हैं। अदालत ने माना कि ऐसे अपराधों पर कठोर दंड ही प्रभावी रोक लगा सकता है।

 

पराली में लगी आग, व्यापारी को लाखों का नुकसान

Narnaund News : नारनौंद हलके के गुराना गांव में कल रात एक खेत में भीषण आग लग गई। इस घटना में करीब 425 एकड़ क्षेत्र की पराली जलकर राख हो गई। यह पराली लगभग दो एकड़ जमीन पर इकट्ठी की हुई थी। आग से किसान सुरेंद्र को लगभग 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।

 

 

हैरो(कृषि यंत्र) चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, हैरो बरामद


Hisar chori news : हिसार जिले के थाना अग्रोहा पुलिस ने गईं अग्रोहा के खेत से हैरो (कृषि यंत्र) चोरी के मामले में एक आरोपी हनुमानगढ़ हाल कालीरावण निवासी दिनेश फ़्रोलिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी शुदा हैरो बरामद की है।

 


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना अग्रोहा में अग्रोहा गांव निवासी सतबीर ने उसके खेत से 27 नवंबर 2025 को हैरो चोरी होने के बारे में शिकायत दी। जिस पर थाना अग्रोहा में सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस में आरोपी से चोरी शुदा हैरो बरामद की है। आरोपी को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Exit mobile version