Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

बंद घरों में सेंधमारी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, लाखों के जेवरात व नकदी सहित एक गिरफ्तार | Haryana News Today

Photo 1751005027207

Gang involved in breaking into closed houses busted in Sonipat Haryana

Sonipat Haryana : चोर से 8 लाख के सोने-चांदी के जेवरात व 12 हजार नकद बरामद

Haryana News Today : क्राइम यूनिट सैक्टर-27 सोनीपत की टीम ने बंद घरों में ताले तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक नाबालिग को परिजनों की मौजूदगी में हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों से लगभग 8 लाख के सोने-चांदी के जेवरात और 12 हजार नकद बरामद किए हैं।

 

 

गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान रवि उर्फ बड़का पुत्र शंकर निवासी शाहपुर पटोरी, समस्तीपुर (बिहार) हाल निवासी कोट मोहल्ला, सोनीपत के रूप में हुई है। आरोपी व उसके साथी ने आदर्श नगर निवासी नवीन के घर को उस वक्त निशाना बनाया जब वे परिवार सहित हरिद्वार गए हुए थे। नवीन ने पुलिस को बताया कि 16 जून की रात वह परिवार सहित हरिद्वार गया था और 18 जून की शाम जब घर लौटा तो कमरे का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण और करीब डेढ़ लाख नकद चोरी हो चुके थे। ( Latest Sonipat News in Hindi )

 

थाना सैक्टर-27 में मामला दर्ज होने के बाद क्राइम यूनिट सैक्टर-27 के इंचार्ज उप निरीक्षक अनिल कुमार ने आरोपी की तलाश शुरू की। पूछताछ में आरोपी ने 2 अन्य चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का सामान, 1 बाइक और घटना में प्रयोग किया व्हील पाना भी बरामद किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया, जबकि नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया। ( Sonipat chor Gang News )

 

 

क्राइम यूनिट की तत्परता से चोरी के गंभीर मामले का खुलासा हुआ है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। आमजन से अपील है कि लंबे समय के लिए घर छोड़ने से पहले सुरक्षा उपाय अपनाएं और स्थानीय पुलिस को भी सूचित करें, ताकि ऐसे अपराधों पर रोक लगाई जा सके।

 

त्यौहार और छुट्टियों में सक्रिय होते हैं चोरी के गिरोह

पुलिस के मुताबिक बंदघरों को निशाना बनाने वाले गिरोह छुट्टियों, त्यौहारों और गर्मी की छुट्टियों के दौरान सबसे ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं। जब लोग परिवार सहित यात्रा पर निकलते हैं, तब ये गिरोह सुनसान कॉलोनियों में घरों की रेकी कर ताले तोड़कर वारदातों को अंजाम देते हैं। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि घर छोड़ने से पहले आस-पास के लोगों या पुलिस चौकी को सूचित करें, सी.सी.टी.वी. लगवाएं और कीमती सामान बैंक लॉकर में रखें। इससे इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सकती है। ( Abtak Haryana News )

Exit mobile version