Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

Delhi-Rohtak Road पर अस्थाई बंद कटों को खोलने की मांग, वाहन चालक परेशान

Screenshot 2025 0627 102250

 

Demand to open temporarily closed cuts on Delhi-Rohtak Road Bahadurgarh

Delhi-Rohtak Road पर पकौड़ा चौंक के पास कट खोलने की मांग

Delhi-Rohtak Road पर राहगीरों व आमजन की सुविधा को लेकर मैट्रो साइट पर पकौड़ा चौक के नजदीक बनाए गए कट को स्थाई तौर पर खोले जाने की मांग फिर से उठने लगी है। अब विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों व अन्य राहगीरों ने मांग उठाई है। उनका तर्क है कि जब वी.वी.आई.पी. आगमन होता है तब प्रशासन अपनी सुविधा को ध्यान रखते हुए इस कट को खोल देता है। लेकिन बाद में इस कट को फिर से बंद कर देते हैं। जिससे आमजन को परेशानी होती है। वाहन चालकों को दूर के दूसरे कटों से वाहनों को मोड़ना पड़ता है। ऐसे में जाम की समस्या से भी उन्हें जूझना पड़ता है।

 

Delhi-Rohtak Road पर नाहरा नारी मोड़ के सामने मेट्रो साइट पर कट

शहर के पकौड़ा चौक के पास नाहरा-नाहरी मोड के सामने व रेलवे रोड के नुक्कड़ के सामने 2 अलग-अलग चौड़े कट मैट्रो साइट पर छोड़े हुए हैं। ये कट मेन बाजार व झज्जर रोड की तरफ जाने वाली कनैक्टीविटी को ध्यान में रखते हुए छोड़े गए हैं। लेकिन पिछले लम्बे समय से इन कटों का लाभनहीं मिल पा रहा।

 

अस्थाई पत्थर व पुलिस वेरिफिकेशन लगाकर कटों को किया गया बंद

अस्थाई तौर पर पत्थर व पुलिस बेरिकेड्स लगाकर इन कटों को बंद किया हुआ है। जिससे दिल्ली-रोहतक रोड़ से गुजरने वाले वाहन चालक भी परेशान रहते हैं। शहरवासी सन्नी, दिनेश, रमेश, संदीप, राजेश, विजय, राकेश, विनोद व सतीश के अलावा कई अन्य ने कहा कि पुलिस प्रशासन को ये दोनों बंद किए हुए कट खोल देने चाहिए। ताकि आमजन को इनका लाभ मिल सके। ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर पुलिस को और कदम उठाने चाहिए। न कि कटों को बंद करना चाहिए।

Exit mobile version