Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

नगर पालिका भूना ने बकाएदारों पर कसा शिकंजा, उकलाना रोड पर हटवाया अतिक्रमण | Fatehabad Bhuna News

Screenshot 2025 0627 093010

Fatehabad Bhuna Municipality tightened its grip on defaulters, removed encroachment on Uklana Road

Fatehabad Bhuna में नगरपालिका की दुकानों का किराया अदा नहीं करने पर कार्रवाई

Fatehabad Bhuna News : भूना नगरपालिका की दुकानों का किराया अदा न करने वाले दुकानदारों पर नगरपालिका प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज नगरपालिका प्रशासन ने किराया पैडिंग रहने के चलते 1 दुकान को सील कर दिया जबकि दूसरे दुकानदार ने सीलिंग कार्रवाई से बचने के लिए मौके पर किराया अदा कर दिया।

 

Fatehabad Bhuna में किराया नहीं देने वाले दुकानदार ने नगर पालिका की सीलिंग कार्रवाई के दौरान जमा करवाया किराया

नगरपालिका में कार्यरत रेंट क्लर्क कृष्ण कुमार ने बताया कि नगरपालिका की दुकान नं. 11 व 45 के किराएदारों की तरफ क्रमशः 1.12 लाख रुपए व 4.5 लाख रुपए किराया बाकी था। इनको कई बार किराया अदा करने के लिए कहा गया, लेकिन इन्होंने किराया नहीं भरा। प्रशासनिक टीम ने सीलिंग कार्रवाई शुरु की तो दुकान नं. 11 के किराएदार ने मौके पर ही 1.12 लाख रुपए जमा करवा दिए। ( Bhuna News Today )

 

Fatehabad Bhuna नगरपालिका ने दुकान को किया सेल 1 महीने में बकाया किराया भरने का नोटिस

जबकि दुकान नं. 45 को सील कर दिया गया। बाद में उक्त किराएदार ने 2 लाख रुपए जमा करवा दिए और बाकी रकम 1 माह तक जमा करवाने का वायदा किया है। कृष्ण कुमार का कहना था कि सील की गई दुकान को खोल दिया जाएगा। दूसरी तरफ नगरपालिका ने उकलाना रोड पर अतिक्रमण भी हटाया।

 

Fatehabad Bhuna के उकलाना रोड पर अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर
Fatehabad Bhuna के उकलाना रोड पर दुकानों के बाहर रखे सामान को जब्त कर ट्रैक्टर ट्राली में डालते हुए नगर पालिका कर्मचारी।

इस दौरान नगरपालिका के सचिव दीपक कुमार, एमई नरेंद्र पंवार सहित अन्य कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे। विभागीय कर्मी ट्रैक्टर-ट्राली व अन्य आवश्यक सामान साथ लेकर चल रहे थे। अधिकारियों की देखरेख में कर्मचारियों ने दुकानों के आगे सड़क पर लगाए सामान को जब्त कर लिया। पालिका कर्मियों ने दुकानों के आगे रखा सामान कब्जे में लेकर ट्रैक्टर-ट्राली में डालना शुरू किया तो कुछ दुकानदारों ने आपत्ति भी जताई। ( Fatehabad News Ab tak)

लेकिन कर्मचारियों ने दुकानदारों की एक न सुनी जिसके चलते कर्मियों व दुकानदारों के बीच नोक-झोंक भी देखने को मिली। प्रभावित लोगों में नगर पालिका की इस कार्रवाई को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। ( Bhuna News in Hindi )

नगरपालिका के सचिव दीपक कुमार ने बताया कि आज किराया अदा न करने के कारण दुकान नं. 45 को सील किया गया है जबकि दुकान नं.11 के किराएदार ने मौके पर ही किराया भर दिया। उकलाना रोड पर अतिक्रमण भी हटाया गया है। भविष्य में भी अतिक्रमण व बकायादारों पर कार्रवाई जारी रहेगी। ( Abtak Fatehabad News )

Exit mobile version