Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Illegal liquor : CIA Police-1 ने पकड़ी अवैध शराब की बड़ी खेप, आरोपी गिरफ्तार

Sonipat CIA-1 caught consignment of illegal liquor

Sonipat Latest News : सोनीपत क्राइम यूनिट वैस्ट (सी.आई.ए. 1) पुलिस ने अवैध शराब तस्करी ( illegal liquor ) के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अंग्रेजी और देशी शराब बरामद की है। आरोपी की पहचान राकेश निवासी भठगांव के रूप में हुई है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अंकित निवासी नकलोई और रवि निवासी बालन्द (रोहतक) सांझेदारी में अवैध शराब ( illegal liquor taskar ) बेचने का काम करते हैं। उन्होंने भट्ठगांव-नकलोई रोड पर स्थित नरेश बालाजी भट्ठे की झुग्गियों में शराब छिपाकर रखी हुई है और उसकी निगरानी के लिए राकेश को तैनात किया गया है।

सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और मौके से राकेश को काबू कर लिया। उसकी निशानदेही पर झुग्गियों की तलाशी में अलग अलग ब्रांड की कुल 209 पेटियां शराब बरामद हुई। इनमें अंग्रेजी शराब की 25 पेटियां, स्टार गोल्ड की 50 पेटियां, व्हिस्की की 73 पेटियां, देशी शराब जन्नत मस्त संतरा की 21 पेटियां, इम्पायर नं. 1 मोटा संतरा की 25 पेटियां, दिलबर संतरा की 3 पेटियां और फैल्कन संतरा की 12 पेटियां illegal liquor शामिल हैं।

बरामद खेप में 148 पेटियां अंग्रेजी शराब और 61 पेटियां देशी शराब  ( illegal liquor ) की पाई गईं। आरोपी किसी भी प्रकार का लाइसैंस या परमिट प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि यह शराब अंकित और रवि द्वारा लाई गई थी। क्राइम यूनिट वेस्ट की जांच टीम ने आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर थाना सदर में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। उसे अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 

रोहतक में बदमाशों ने की तोड़फोड़, कांग्रेस नेता ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना,

हरियाणा में विधायक की कॉन्फ्रेंस में कुर्सी विवाद, जिला अध्यक्ष को मनाने सड़क पर दौड़े विधायक,

Exit mobile version