Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Rohtak MLA की कॉन्फ्रेंस में कुर्सी विवाद, जिलाध्यक्ष को नहीं मिला स्थान, हुए आग बबुला

Photo 1757916634064

Rohtak MLA conference kursi Vivad : विधायक बत्रा को सड़क पर जिलाध्यक्ष के गुस्से को शांत करने के लिए करनी पड़ी मशक्कत

Rohtak MLA News : रोहतक में कांग्रेस विधायक भारत भूषण द्वारा एक निजी होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के शुरू होने से पहले ही हंगामा खड़ा हो गया। इस बार कांग्रेस में नया विवाद सौफे की सीट का रहा। हंगामा भी ऐसा रहा है कि जिसे मनाने के लिए Rohtak MLA बत्रा को लाख मिन्नतें करनी पड़ी, उसके बाद जिलाध्यक्ष ग्रामीण बलवान रंगा का गुस्सा कुछ शांत हुआ।

मामला कुछ यूं हुआ कि सैंटर सौफे पर बैठकर Rohtak MLA की प्रैस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से कुछ क्षण पहले विधायक बत्रा की एक साइड शहरी जिला अध्यक्ष कुलदीप के. डी. बैठ गए, जबकि दूसरी साइड रोहतक से मेयर का चुनाव हार चुके सूरजमल किलोई बैठ गए। तभी वहां रोहतक से कांग्रेस ग्रामीण के जिलाध्यक्ष बलवान रंगा आ गए। बस इतने में ही जिलाध्यक्ष ग्रामीण का पारा 7वें आसमान पर पहुंच गया और विधायक कुछ कहते हुए बाहर की ओर निकल गए। इस बार विधायक ने उन्हें रुकने को कहा, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी और बाहर चले गए।

 

रूठे जिलाध्यक्ष को मनाने के लिए विधायक बत्रा को स्वयं दौड़ना पड़ा

इसके बाद Rohtak MLA ने स्वयं उठकर दौड़ लगाई और गाड़ी में बैठ चुके जिलाध्यक्ष बलवान रंगा को मनाने का प्रयास किया। लेकिन, सड़क पर 10 मिनट तक विधायक और बलवान रंगा के बीच मनाने का सिलसिला जारी रहा। अंततः बलवान रंगा ने रोहतक विधायक बत्रा की बात मान ली। इसके बाद रंगा को मनाकर अंदर लेकर आए और अपने साइड में बैठाया। इसके बाद प्रैस कॉन्फ्रेंस शुरू हुई।

बलवान रंगा हमारे कर्मठ साथी हैं: विधायक

वहीं, इस पर रोहतक से कांग्रेसी विधायक भारत भूषण बत्रा ने कहा कि यहां कोई बात नहीं हुई। बलवान रंगा हमारे कर्मठ साथी हैं और उनकी कोई नाराजगी नहीं है। वो हमारे साथ पत्रकारवार्ता में मौजूद थे और किसी से कोई गिला शिकवा नहीं है। कांग्रेस के सभी सदस्य हमारे सम्मानित हैं।

प्रैस कॉन्फ्रेंस का डेकोरम होता है: बलवान रंगा

कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलवान रंगा ने कहा कि प्रैस कॉन्फ्रेंस का कोई डेकोरम होता है। मैं, जिलाध्यक्ष हूं और मेरी सीट विधायक के साथ होनी चाहिए, जबकि Rohtak MLA के साथ दूसरे लोग ही बैठे हुए हैं, जिनके पास कोई पद भी नहीं है। मैं, व्यवस्था को लेकर थोड़ा नाराज हो गया था।

विपक्ष का विधायक हूं लेकिन अपने शहर के विकास, समस्या समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत हूं : बत्रा

Rohtak MLA भारत भूषण बत्तरा ने रविवार को शहर से जुड़े कई अहम विषयों पर पत्रकार वार्ता कर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि वे विपक्ष में है लेकिन शहर की टूटी सड़कों, पेयजल, सीवरेज समस्या के स्थाई समाधान के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। शहर के विकास के लिए उन्होंने न केवल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की बल्कि अनेक विभागों के मंत्रियों और अधिकारियों से निरंतर संवाद जारी रखे, और हमें विश्वास है कि इसका लाभ शहर को मिलेगा। उन्होंने कहा कि मेरा रोम-रोम मेरे शहर के विकास को समर्पित है।

वहीं, पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक भारत भूषण बत्रा ने कहा कि पीर बोधी पर 13-14 एकड़ में जोहड़ (तालाब) था, जिस पर लोगों ने कब्जा करके उसे केवल 3 या 4 एकड़ में छोड़ दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि कब्जों को हटवाकर तालाब को दोबारा 13-14 एकड़ में बनाया जाए। Rohtak MLA ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि शहर को चौथे वाटर वर्क्स की जरूरत है, लेकिन जब तिलियार के पास कोने में 10 एकड़ जमीन मांगी गई तो मंत्री अरविंद शर्मा ने जगह देने से इनकार कर दिया। इस मामले में मुख्यमंत्री से मांग की गई है, ताकि जलाशय के लिए जमीन मिल सके और पानी की समस्या का समाधान हो सके।

सोनीपत में पीट-पीटकर युवक की हत्या, नंबरदार और उसके साथियों पर आरोप,

Exit mobile version