Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

IMT Kharkhoda में 2 गाड़ियों में आमने-सामने की टक्कर, कई लोग घायल

FB IMG 1680705521368

IMT Kharkhoda Accident News

 

Kharkhoda Accident News : IMT Kharkhoda में 2 गाड़ियों की आमने-सामने टक्कर में कई लोग घायल हो गए, जिनमें से 2 को गंभीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार देने के बाद पी.जी.आई., रोहतक रैफर किया गया है। पुलिस ने घायल गाड़ी चालक हर्ष की शिकायत पर दूसरी गाड़ी के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

खरखौदा की नेक्सट्रा सिटी में रहने वाले हर्ष का कहना है कि उसके पास एक अर्टिगा गाड़ी है, जिसे उसने ट्रांसपोर्ट में लगाया हुआ है। वह राहुल व धर्मेंद्र को बैठाकर IMT Kharkhoda लेकर जा रहा था, जिसके गेट नंबर 15 के पास पहुंचा तो सामने से एक तेज रफ्तार अर्टिगा गाड़ी आई और सामने की टक्कर उनकी कार में दे मारी। जिससे वह और पीछे बैठे राहुल और धर्मेंद्र घायल हो गए।

उसने सामने वाली गाड़ी के चालक का नाम पूछा तो उसने खुद को भैंसवाल कलां निवासी आशीष बताया। इसके बाद वह राहुल व धर्मेंद्र को लेकर Kharkhoda के सरकारी अस्पताल में पहुंचा, जहां पर उसे तो प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई, जबकि अन्य दोनों को गंभीर हालत के चलते पी.जी. आई, रोहतक रैफर कर दिया गया।

Exit mobile version