Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Kharkhoda News : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने साथी पर लगाया हत्या का आरोप

Screenshot 2025 0707 160037

Kharkhoda Farmana village yuvak Ki maut

 

Kharkhoda News  : खरखौदा क्षेत्र के गांव फरमाना में मजदूरी का काम करने आए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस को दिए बयान में परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।

Uttar Pradesh के गांव आलदी निवासी लियाकत ने बताया कि उसका पुत्र साजिम (22) करीब 9 माह पहले गांव से Kharkhoda क्षेत्र के गांव फरमाना में एक युवक कौशल के साथ मजदूरी करने के लिए आया था। जब वह बीच में ईद के त्यौहार पर घर आया तो उसने बताया कि गांव चरथावल मुजफ्फरनगर का सारिक उसके साथ काम करता है। जो काम को लेकर वह उसके साथ हाथापाई करता है और जान से मारने की धमकी देता है।

 

उसने अपने लड़के को समझाकर वापस काम पर भेज दिया। सोमवार को उसे पता चला कि उनके पुत्र साजिम की मौत हो गई है। उन्होंने मौके पर पहुंच कर देखा कि उसका पुत्र साजिम एक मकान के पीछे मृत अवस्था में पड़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पुत्र को सारिक ने छत से धक्का देकर मौत के घाट उतारा है। Kharkhoda police ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version