Kalanwali Desumalkana Lineman died due to electric shock
Kalanwali News : कालांवाली क्षेत्र के गांव देसुमलकाना में मेन लाइन पर कार्य कर रहे लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। एक सप्ताह में बिजली विभाग में दूसरी बड़ी घटना है। मृतक की पहचान 50 वर्षीय दलबीर सिंह निवासी कालांवाली के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार Kalanwali area Gaon देसुमलकाना में मेन लाइन के कुछ हिस्से में फाल्ट था। जिसे ठीक करने के लिए एसडीओ ने फोरमैन के साथ लाइनमैन दलबीर की डयूटी लगा दी। उन्होंने बताया कि मेन लाइन की केबल को काटने के लिए बिजली घर से लाइन बंद करवाकर जम्पर काट दिया था। केबल काटने के बाद दोबारा से लाइट चलवा दी गई।
जैसे ही लाइनमैन ने लाइन पर काम शुरू किया तो जोरदार करंट लग गया। करंट लगने से लाइनमैन दूर जा गिरा और घायल हो गया। मौके पर गांव वासियों द्वारा Kalanwali City के निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया। घटना की सूचना मिलते ही बिजली कर्मचारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के भाई बलवंत सिंह के बयान पर कारवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया।
विभाग के जेई कुलवंत ने बताया कि हमारे 2 लड़के लाइन पर काम कर रहे थे। दलबीर सिंह की ड्यूटी नहीं थी। लेकिन दलबीर उनके पास खड़ा था।
इस सम्बंध में Kalanwali bijali Nigam के एसडीओ विक्रमजीत सिंह ने कहा कि फोरमैन को सैफ्टी को लेकर परमिट के लिए कहा गया था। बिना परमिट लाइनों पर काम करने से घटना घटित हुई है। दलबीर को फोरमैन के साथ लाइन ठीक करने के लिए मैंने भेजा था।
- एसडीओ विक्रमजीत सिंह।
27 जुलाई को असीर खोखर लाइन पर काम करते समय लाइनमैन गुरविंदर सिंह की करंट लगने से मौत हो गई थी। अभी तक मृतक गुरविंदर की रस्म पगड़ी हुई भी नहीं थी कि दूसरी बड़ी घटना हो गई।