Indira Colony Hansi Chori Case three arrest
Hansi News : हांसी की इंदिरा कॉलोनी में एक मकान में घुसकर चोरों ने 20 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ली थी। चोरी के इस मामले में शहर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हांसी बरवाला और फतेहाबाद के तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ के बाद उन्हें अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।
इंदिरा कॉलोनी हांसी निवासी सोनिका ने City Police Station Hansi को दी शिकायत में बताया था कि 13 अगस्त की दोपहर के समय उसके घर में अज्ञात चोर घुस गए और घर में रखे 20 हजार रुपए चोरी करके फरार हो गए। पुलिस ने सोनिका की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी।
हांसी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी सहायता से चोरों की पहचान की और 3 दिन में ही चोरी का पर्दाफाश किया। थाना शहर हांसी पुलिस ने मकान से 20 हजार रुपए चोरी करने के मामले में जगदीश कॉलोनी Hansi निवासी दीपक पुत्र रोहतास, बरवाला के खेदड़ निवासी रवि पुत्र शमशेर व अशोक नगर फतेहाबाद निवासी दीपक पुत्र हवा सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
थाना शहर हांसी में तैनात मुख्य सिपाही बादल ने बताया कि मकान से 20 हजार रुपए चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपितों के कब्जे से 5 हजार रुपए बरामद कर पुलिस कब्जे में लिए गए है। आरोपितों को न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया।