Hisar PLA taxi stand kidnapping and maarpeet
Hisar PLA News : हिसार के PLA स्थित टैक्सी स्टैंड के पास एक युवक के साथ मारपीट पर अपहरण करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पुस्तक के बाद आरोपितों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।
Hisar PLA चौकी प्रभारी ASI अनूप ने बताया कि उपरोक्त आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुराने झगड़े की रंजिश में ग्लोबल स्पेस, हिसार निवासी इशांत का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की और बाद में छोड़ दिया। Hisar PLA चौकी पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान पटेल नगर, हिसार निवासी अमित और अंकित के रूप में हुई है।पूछताछ उपरांत आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि 7 जुलाई 2025 को मेहुआ, फतेहाबाद निवासी ललित कुमार ने Hisar PLA पुलिस चौकी में शिकायत दी थी। शिकायत में बताया गया कि वह अपने दोस्त इशांत के साथ PLA टैक्सी स्टैंड स्थित रेस्टोरेंट के सामने खड़ा था, तभी स्विफ्ट कार में सवार अर्जुन मलिक और उसके साथी वहां पहुंचे। उन्होंने इशांत के साथ मारपीट की और उसे जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गए।
शिकायत के आधार पर थाना सिविल लाइन, हिसार में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अमित और अंकित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।