Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Indri News : कब्जा करने की नीयत से खड़ी फसल पर चलाया ट्रैक्टर

Photo 1754895567431

Indri gadhpur Khalsa Krishi Bhumi kabja

 

Indri News : इंद्री क्षेत्र के गढ़पुर खालसा गांव में व्यक्ति को कोर्ट के आदेश के बाद मिली जमीन पर दोबारा कब्जा करने का मामला सामने आया है। कब्जा करने वालों ने खड़ी फसल को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया। इतना ही नहीं डोल को खत्म कर दिया। पीड़ित ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर 3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

शिकायतकर्त्ता जगदीश कुमार ने Indri police को बताया कि इन्द्री कोर्ट के आदेश पर 22 जुलाई को प्रशासन ने जगमाल पुत्र दयाराम से उनकी जमीन खाली कराकर उन्हें कब्जा दिलवाया था। कब्जा मिलने के बाद उन्होंने जमीन पर नेवियर घास की कलम लगाईं और डोल बनाई थी ताकि खेती शुरू कर सकें।

जगदीश का आरोप है कि जगमाल और उसके दोनों बेटे साहिल व अरुण ने मिलकर उनकी जमीन पर शनिवार देर शाम को खेत में लगी घास की कलमें उखाड़ दीं और डोल को भी नष्ट कर दिया। यह वही जमीन थी जो Indri प्रशासन ने कोर्ट के आदेश पर कब्जा मुक्त कराकर दी थी। तीनों ने मिलकर जमीन पर दोबारा कब्जा कर लिया और खुलेआम धमकी दी कि अगर वह खेत में आए तो जान से मार देंगे।

शिकायत में कहा गया कि यह घटना कोर्ट के आदेश की सीधी अवहेलना है। आरोपियों ने न केवल अवैध कब्जा किया, बल्कि शिकायतकर्ता को जानमाल का खतरा पैदा कर दिया। पीड़ित ने Indri police से अपनी जमीन वापस दिलाने, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने और सुरक्षा प्रदान करने की मांग की।

 

चौकी ब्याना Indri के हैड कॉन्स्टेबल सन्नी कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता की जमीन पर अवैध कब्जा किया और धमकी दी। शिकायत के आधार पर आरोपी जगमाल, साहिल और अरुण के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version