Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

छात्रों की समस्याओं को लेकर इनसो ने किया GJU Hisar के कुलपति कार्यालय का घेराव


INSO gheraoed the Vice Chancellor office of GJU Hisar over student problems

GJU Hisar प्रशासन कर रहा छात्रों की समस्याओं की अनदेखी : अज्जु घनघस
Hisar News : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय ( Guru jambheshwar University Hisar ) छात्रों की मांगों को लेकर इंडियन नैशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) ने कुलपति कार्यालय का घेराव किया। इनसो जिला अध्यक्ष अज्जू घनघस के नेतृत्व में GJU Hisar के कुलपति नरसी राम बिश्नोई के समक्ष छात्रों की मांगों को रखा गया।

अज्जु घनघस ने कहा कि गुजवि प्रशासन द्वारा छात्रों की समस्याओं की अनदेखी की जा रही है जिसे इनसो बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि यदि छात्रों की समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ तो इनसो बड़ा आंदोलन छेडऩे के लिए तैयार है।


GJU Hisar के कुलपति ने इनसो संगठन की मांग पर आश्वासन दिया कि रिवाल्यूएशन का रिजल्ट एक माह में जारी करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। छात्रों की समस्या सुनने के लिए दो घंटे के समय निर्धारण को पूरा दिन करने की मांग पर कुलपति ने कहा कि इसके लिए तीन शिक्षकों की तैनाती की जा रही है।

किसी भी छात्र नेता के धरना-प्रदर्शन पर रोक लगाने के गुजवि के नोटिस पर कुलपति ने कहा कि कोई भी समस्या हो तो हमें सूचित करें यदि उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं होता है तो धरना प्रदर्शन कर सकते हैं। इस अवसर पर गुजवि प्रधान नवीन भारद्वाज, डी.एन. कॉलेज प्रधान अंकित, जाट कॉलेज पूर्व उप प्रधान दक्ष ग्रोवर, सचिन सिवाच, मोहित, कुणाल, दीपक, आवेश, हर्षिल व विजय आदि छात्र मौजूद रहे।

Exit mobile version