Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Today latest News Haryana

इंस्टाग्राम पर Online Lehenga Order के बहाने ठगी, राजस्थान से आरोपित काबू

Screenshot 2025 1108 205612

Instagram per online lehenga order fraud Tohana

Tohana News : इंस्टाग्राम आईडी पर online lehenga order करने के बहाने क्यूआर कोड भेज कर 15 हजार 500 रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है।  टोहाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित को राजस्थान से पकड़ने में सफलता हासिल की है।

 

 


थाना सदर टोहाना प्रभारी उपनिरीक्षक शादी राम ने बताया कि शिकायतकर्ता प्रवीण कुमार, पुत्र भीम सिंह, निवासी गांव गाजुवाला, थाना सदर टोहाना ने बताया कि उसकी पत्नी की इंस्टाग्राम आईडी से “sheetal_designerrs” नामक अकाउंट पर online lehenga order को लेकर बातचीत हुई। आरोपी ने व्हाट्सएप के माध्यम से QR कोड भेजकर एडवांस भुगतान के नाम पर ₹15,500 रुपये ठग लिए।

 


पीड़ित ने तुरंत 1930 हेल्पलाइन और NCRP पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई (Acknowledgement No. 31309250073615, दिनांक 30.09.2025)। पुलिस ने online lehenga order करने में प्रयोग किए गए QR कोड, भुगतान स्क्रीनशॉट और चैट रिकॉर्ड के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया। थाना सदर टोहाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी निखिल मीना, पुत्र ओमप्रकाश मीना, निवासी फीलसान बिहारीपुरा, थाना बसी, जिला जयपुर (राजस्थान) को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से ₹4,100 नगद बरामद की गई।

 


इस संबंध में मुकदमा संख्या 202, दिनांक 05.10.2025, धारा 318(4) BNS, 2023, थाना सदर टोहाना के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस की जांच जारी है और ठगी में शामिल अन्य संभावित साथियों की पहचान की जा रही है।

Exit mobile version