Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Today latest News Haryana

Beri Woman Murder : झज्जर के बेरी में महिला की गला रेतकर हत्या, छोटे बेटे पर शक – पुलिस जांच जारी

Screenshot 2025 0912 212941

jhajjar Beri woman murder son suspect

Jhajjar News : हरियाणा के झज्जर जिले के बेरी गांव में एक बुजुर्ग महिला की ( Beri woman murder ) तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है। बुजुर्ग महिला 2 दिन से घर से बाहर नहीं आई थी और जब घर से बदबू आने लगे तो आसपास के लोगों ने पुलिस को बुलाया। बुजुर्ग महिला की हत्या का उसके छोटे बेटे पर किया जा रहा है और छोटा बेटा भी 2 दिन से दिखाई नहीं दिया है। मृतक महिला का बड़ा बेटा सीआरपीएफ में तैनात है और उसकी इन दोनों ड्यूटी जम्मू कश्मीर में लगी हुई है। मां की मौत की सूचना मिलने पर शुक्रवार की देर शाम घर पहुंचा।

मिली जानकारी के मुताबिक जिले के बेरी गांव के पाना हिंदयान में रहने वाली 63 वर्षीय कृष्णा के पति की करीब 30 साल पहले मौत हो गई थी। उसने कड़ी मेहनत कर अपने दोनों बेटों को पाल-पोस कर बड़ा किया। बुजुर्ग महिला की मेहनत रंग लाई और उसका बड़ा बेटा सीआरपीएफ में भर्ती हो गया। बड़े बेटे के फौज में भर्ती होने के बाद वह अपने छोटे बेटे के साथ घर में रहने लगी और सुबह शाम मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए जाती थी।

कृष्णा के घर से शुक्रवार को आसपास के लोगों को बदबू आई तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वीडियो ग्राफी करते हुए घर में दाखिल हुई तो अंदर जाकर देखा तो बुजुर्ग महिला का शव खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ा ( Beri woman murder ) हुआ था।

 

पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और मृतक महिला के शरीर की जांच की तो देखा कि उसकी गर्दन पर किसी तेजधार हथियार से वार किया हुआ है जिससे उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना बेरी थाना पुलिस ने उच्च अधिकारियों और फोरेंसिक टीम को दी। जिसके बाद फॉरेंसिक टीम और सीआईए पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है।

 

Beri Woman Murder : झज्जर के बेरी में महिला की गला रेतकर हत्या, छोटे बेटे पर शक – पुलिस जांच जारी
बेरी में बुजुर्ग महिला की हत्या की जांच करती पुलिस।

पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ मिलकर घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। मृतक महिला के शव का शनिवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस ने Beri woman murder की सूचना मृतक महिला के बड़े बेटे को दी, जोकि CRPF में तैनात है। वह भी मां की मौत की सूचना मिलते ही शुक्रवार की देर शाम अपने घर पहुंच गया।

मृतक महिला के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि कृष्ण हर रोज सुबह बड़ा बाबा महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए जाती थी और शाम को माता भीमेश्वरी के मंदिर में माथा टेकने आती थी। लेकिन वह पिछले दो दिनों से मंदिर नहीं जा रही थी और उसका छोटा बेटा कर्मबीर भी 2 दिन से दिखाई नहीं दे रहा। जबकि उसके घर के दरवाजे और मुख्य गेट बंद था।

 

आशंका जताई जा रही है कि कृष्णा की हत्या ( Beri woman murder ) उसके छोटे बेटे कर्मवीर ने की है। लोगों का कहना है कि कर्मवीर नशे का आदी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में लगी हुई है कि क्या वाक्य में हत्या मृतक महिला के छोटे बेटे कर्मबीर ने की है या किसी ओर ने इसको अंजाम दिया है। पुलिस मामले को लेकर मृतक महिला के बड़े बेटे धर्मपाल और परिजनों के बयान दर्ज करने में लगी हुई है। यह पुलिस जांच का विषय है कि मृतक महिला की हत्या किसने और क्यों की है ? हरियाणा न्यूज़ भी इस बात की पुष्टि नहीं करता की हत्या श्री तक महिला के छोटे बेटे ने की है।

इस संबंध में बरी थाना प्रभारी विकास कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि बेरी गांव के पाना हिंदयान से सूचना मिली थी कि एक घर से बदबू आ रही है। सूचना मिलती पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के दरवाजे बंद थे पुलिस टीम वीडियोग्राफी करवाते हुए घर के अंदर दाखिल हुई तो खराष्ट्र महिला का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था। प्रारंभिक दृष्टि से लग रहा है कि महिला की हत्या तेजधार हथियार से काट कर की गई है। मृतक महिला का बड़ा बेटा सीआरपीएफ में बताया जा रहा है और उसकी सूचना दे दी गई है। अभी तक परिजनों की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। इस मामले में लिखित शिकायत और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। ( Beri woman murder )

Exit mobile version