Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Bike Pickup Accident: झज्जर में पिकअप बाइक की टक्कर, बाइक सवार की मौत

Screenshot 2025 1022 193049

Jhajjar bike pickup accident rewari man died

Jhajjar News : झज्जर जिले के गांव गुढ़ा के पास बुधवार को पिकअप गाड़ी और बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्ती की बाइक सवार सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया और इस हादसे में लगी चोटों की वजह से उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई के लिए अस्पताल भेज दिया। मृतक रेवाड़ी जिले का रहने वाला था और वह है किसी काम से रोहतक आ रहा था।

मिली जानकारी के मुताबिक झज्जर जिले के गांव गुढा के पास बुधवार की शाम को करीब 4 बाइक और पिकअप गाड़ी की टक्कर हो गई। पिकअप गाड़ी की टक्कर लगने से बाइक सवारी व्यक्ति सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने bike pickup accident की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क हादसे में घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

 

Bike Pickup Accident: झज्जर में पिकअप बाइक की टक्कर, बाइक सवार की मौत
झज्जर सड़क हादसे में मृतक व्यक्ति को उठाते हुए।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक सवार व्यक्ति अपनी बाइक पर रोहतक की तरफ जा रहा था और वह अपनी बाइक को रॉन्ग साइड चल रहा था कि सामने से आ रही पिकअप गाड़ी से बाइक की टक्कर हो गई और उसकी मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान रेवाड़ी जिले के गांव बाबड़ोली निवासी 47 वर्षीय हंसराज के रूप में हुई। मृतक हंसराज शादीशुदा था और दो बच्चों का पिता था जिनमें से उसकी लड़की की उम्र 15 साल बताई जा रही है और लड़का 10 वर्ष का ही है।

जांच अधिकारी नीलम से बातचीत के गीत उन्होंने बताया कि गुड्डा गांव के पास bike pickup accident में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक रेवाड़ी जिले के गांव बाबडोली का रहने वाला था। पुलिस ने मृतक के शव को ‌कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भेज दिया है मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

Exit mobile version