Jhajjar Majra D Accident : खेत से घर आ रहे व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत
Jhajjar Accident News : झज्जर जिले के माजरा डी गांव में शनिवार की देर रात एक ऑटो की टक्कर लगने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जानकारी उसके परिजनों को दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक झज्जर जिले के गांव माजरा डी निवासी 64 वर्षीय जयभगवान शनिवार को बाइक पर सवार होकर खेत में काम करने के लिए गया हुआ था। खेत का काम निपटाकर जय भगवान रात को करीब 10 बजे बाइक पर सवार होकर अपने घर आ रहा था कि जब वह सड़क पर पहुंचा तो एक ऑटो ने उसकी बाइक को टक्कर ( Accident ) मार दी।
ऑटो की टक्कर लगने से जय भगवान बाइक सहित सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि ऑटो चालक हादसे को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। काफी देर बाद किसी राहगीर ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि Accident में लगी चोटों के कारण व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक की पहचान कर हादसे की सूचना उसके परिजनों को दी। सूचना मिलते हैं मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक के परिजनों ने बताया कि जय भगवान खेती बाड़ी का करिए करता था और खेत में काम करने के लिए ही बाइक पर सवार होकर गया था कि घर आते समय उसकी बाइक को ऑटोमेटिक कर मार दी जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक जाए भगवान तीन बेटों का पिता बताया जा रहा है जिनमें से उसके एक बेटे की मौत बीमारी की वजह से पहले ही हो चुकी है।
इस संबंध में जांच अधिकारी योगेश से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि माजरा डी गांव के पास ऑटो और बाइक का एक्सीडेंट हो गया है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बाइक सवार की मौत हो चुकी थी और ऑटो चालक मौके से फरार था। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।