Jind doctor firauti case Badmash Ankit arrest
जींद पुलिस से घिरे बदमाश ने फ्लाईओवर से लगाई छलांग,
Jind Latest News : जींद के नाम में डॉक्टरों से फिरौती मांगने वाले बदमाश ने अपने आप को पुलिस से घिरा देख फ्लाईओवर से चलांग लगा दी। जिससे उसकी टांग में फैक्चर हो गया। पुलिस ने बदमाश को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर उसका उपचार करवा जा रहा है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि बदमाश गूगल सर्च से जींद के नामी डॉक्टरों के नंबर निकालकर उनसे 20-20 लाख रुपए की फिरौती की डिमांड कर रहा था और ना देने पर गोली मारने की धमकी देता था। पुलिस मामले की जांच करने में लगी हुई है।
गूगल सर्च से नंबर निकाल कर डॉक्टर से मांग रहा था फिरौती

Jind Police को सूचना मिली थी कि जींद के डॉक्टरों से फिरौती मांगने और ना देने पर गोली मारने की धमकी देने वाला बदमाश भागने की फिराक में है और वह नरवाना के पास खड़ा हुआ है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपित की लोकेशन ट्रेस की। उसकी लोकेशन नरवाना के पास माहौल खेड़ा गांव के फ्लाईओवर की ट्रेस हुई। पुलिस ने तुरंत नरवाना पुलिस से संपर्क किया और पुलिस ने बदमाश को दोनों तरफ से घेर लिया। दोनों तरफ से पुलिस से गिरा देख बदमाश ने फ्लाईओवर के ऊपर से नीचे चलांग लगा दी। जिससे उसकी टांग में फैक्चर हो गया। पुलिस ने बदमाश को काबू कर उपचार के लिए नरवाना अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे जींद सिविल अस्पताल रेफर कर दिया।
मुस्कान हॉस्पिटल के संचालिका से फोन पर मांगे फिरौती

गौरतलब है कि सात अगस्त को जींद के मुस्कान हॉस्पिटल की संचालिका डॉक्टर मोनिका पूनिया ने सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि एक नंबर से दिन के समय बार-बार अज्ञात नंबर से कॉल आ रहे थी। जब उसने अनजान नंबर की कॉल रिसीव की तो फोन करने वाले ने कहा कि उसे 20 लाख रुपए चाहिए। अगर बताए गए समय पर रुपए नहीं दिए गए तो उसे गोली मार देगा। हॉस्पिटल संचालिका डॉक्टर मोनिका पूनिया ने इसकी शिकायत Civil Line Police Station Jind को दी तो पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी।
सरस्वती आई केयर सेंटर के मैनेजर से मांगी फिरौती
वहीं दूसरी तरफ 8 अगस्त को सरस्वती आई केयर सेंटर के मैनेजर नरेश के पास अनजान नंबर से बार-बार कॉल आ रही थी लेकिन काम में बिजी होने की वजह से वह फोन रिसीव नहीं कर पाया। उसके बाद आप कितने व्हाट्सएप पर 20 लख रुपए की फिरौती मांगी और कहा कि शाम तक रुपए नहीं दिए तो गोली मारकर उसकी हत्या कर देगा। नरेश ने इसकी शिकायत City Police Station Jind को दी। इसके बाद पुलिस ने नरेश की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी।

पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों ही डॉक्टरों से फिरौती मांगने वाला एक ही शख्स है। Jind Police जांच में खुलासा हुआ कि डॉक्टर से फिरौती मांगने और धमकी देने वाला आरोपित गांव थूआ निवासी अंकित है। पुलिस आरोपित को पकड़ने के लिए लगातार उसे ट्रेस कर रही थी और पुलिस की अलग-अलग टीम में उसके पीछे लगी हुई थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित नरवाना क्षेत्र के माहौल खेड़ा गांव के फ्लाईओवर के पास खड़ा हुआ है और कहीं बाहर भागने की फिराक में है।
Jind Police ने तुरंत ही डीएसपी कमलजीत राणा के निर्देश पर सीआईए पुलिस इंचार्ज सुखविंद्र की टीम, सब इंस्पेक्टर कुलवंत और एएसआई संदीप सिंधू की टीम ने जींद सिविल लाइन थाना पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए आरोपित की फ्लाईओवर पर घेरा बंदी कर दी। आरोपित अंकित थुआ पर आर्म एक्ट सहित चार मामले पहले ही दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि अंकित ने स्कूल में ही पढ़ाई के दौरान बदमाशी में कदम रख लिया था और वह दसवीं कक्षा तक पढ़ा लिखा है। शुरुआत में उसने अपने गुहांड के युवक के साथ दोस्ती की और उसकी ही कर चोरी कर फरार हो गया था।