Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Jind Gohana road Accident: भंभेवा गांव के पास एक्सीडेंट में चाचा भतीजे की मौत

FB IMG 1731299130371 1

Jind Gohana road Accident uncle and nephew died

जींद गोहाना मार्ग पर गांव भंभेवा गांव के पास दर्दनाक एक्सीडेंट हो गया। नेशनल हाईवे 352-A पर चाचा भतीजे को अज्ञात गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिसके कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके चाचा की उपचार के दौरान मौत हो गई। पिल्लू खेड़ा मंडी थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके शुरू कर दी है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक जींद गोहाना मार्ग पर दूध लेकर बरवाला से गोहाना जा रही एक पिकअप गाड़ी का टायर पंचर हो गया। जब गाड़ी में सवार चाचा भतीजा टायर बदलने लगे तो पीछे से एक गाड़ी आई और उन्हें सीधी टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गई। गाड़ी की टक्कर लगने से चाचा भतीजा दूर जाकर गिरे और इस एक्सीडेंट में लगी चोट के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

 

 

पिल्लू खेड़ा मंडी थाना पुलिस को दिए बयान में मृतक जसमेर के पिता बयाना खेड़ा निवासी अंग्रेज सिंह ने बताया कि उसके दो बेटे हैं जिनमें से बड़ा बेटा सरकारी नौकरी करता है। जबकि छोटा बेटा दूध डेयरी का कार्य करता है। सोमवार की रात को करीब 9:30 बजे वह अपने बेटे जैसलमेर और तस्वीर भाई वीरेंद्र के साथ पिकअप गाड़ी में सवार होकर दूध लेकर गोहाना के महाराणा मिल्क प्लांट में जा रहे थे।

 

अंग्रेज सिंह ने बताया कि जब उनकी गाड़ी नेशनल हाईवे 352 ए पर गांव भंभेवा के पास पहुंची तो उनकी गाड़ी का टायर पंचर हो गया। उसने गाड़ी से दूध का ड्रम उतार कर अपनी गाड़ी के आगे पीछे करीब 10 फीट की दूरी पर रख दिए ताकि आगे पीछे से आने वाले वाहन चालकों को सूचना दी जा सके कि आगे गाड़ी खराब खड़ी है। वह साइड में खड़ा हो गया और उसका बेटा जसमेर व चचेरा भाई वीरेंद्र गाड़ी के टायर बदलने लगे।

 

 

मृतक के पिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि जींद की तरफ से एक तेज रफ्तार गाड़ी आई और दूध के ड्रम को टक्कर मारते हुए उसके बेटे और चचेरे भाई को भी सीधी टक्कर मार दी जिसके कारण वह दूर जाकर गिर गए। वही गाड़ी चालक हादसे को अंजाम देकर अपनी गाड़ी सहित मौके से भाग गया। अंग्रेज सिंह ने बताया कि गाड़ी के आगे पीछे कोई नंबर प्लेट भी नहीं थी जिससे उसका नंबर नोट किया जा सके।

 

पीड़ित ने बताया कि उसने तुरंत ही अपने बेटे और चचेरे भाई वीरेंद्र को संभाल तो देखा की एक्सीडेंट में लगी चोटों के कारण उसके बेटे जसमेर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका चचेरा भाई वीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस की गाड़ी मौके पर पहुंची और घायल वीरेंद्र को उपचार के लिए जींद के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। लेकिन वीरेंद्र की भी उपचार के दौरान जींद के नागरिक अस्पताल में मौत हो गई।

 

पिल्लू खेड़ा मंडी थाना पुलिस ने अंग्रेज सिंह की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ लापरवाही और तेज स्पीड से गाड़ी चलाकर एक्सीडेंट करने का मामला दर्ज करके मंगलवार को दोनों उम्र तक चाचा भतीजे के शवों पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश के लिए प्रयास कर रही है लेकिन अभी तक उसके बारे में कोई शराब नहीं लग पाया है।

 

सरपंच पर लगे विकास कार्यों में धांधली करने के आरोप, ग्रामीणों ने सरपंच पर लगाए तीन गंभीर आरोप,


पाबड़ा गांव में व्यक्ति से लूटपाट,


बहादुरगढ़ में ट्राले से टकराया ट्रक, चालक की मौत,


Hisar News: सुलखनी गांव के पास युवक से मारपीट कर लूटपाट,

Exit mobile version