Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Bahadurgarh Road Accident : आसंडा के पास ट्राले से टकराया ट्रक, चालक की मौत

FB IMG 1680705521368

Bahadurgarh Road Accident: Truck collides with trailer near Asanda

 

बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव आसंडा के पास एक ट्रक आगे चल रहे ट्राला ट्रक से जा टकराया, जिससे ट्रक चालक की मौत हो गई। आसौदा थाना पुलिस ने परिचित की शिकायत के पर आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान उत्तराखंड निवासी जितेंद्र के रूप में हुई है।

 

पुलिस को दी शिकायत में उत्तर प्रदेश निवासी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि उसका साला जितेंद्र कुमार ट्रक पर ड्राइवरी करता है। 11 मई को जितेंद्र कुमार और परिचालक निकुंज निवासी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश गाड़ी लोड करके बावल हरियाणा से उत्तराखंड की ओर जा रहे थे। गाड़ी जितेंद्र चला रहा था। जब जितेंद्र गांव आसंडा स्थित ताऊ होटल के पास पहुंचा तो आगे चल रहे एक ट्रक ट्राला चालक ने अचानक खड़े ब्रेक लगा दिए। जिससे जितेंद्र चाह कर भी ट्रक को रोक नहीं पाया और उसकी टक्कर अगले वाहन में पीछे से लगी।

इस कारण ट्रक का केबिन काफी हद तक नष्ट हो गया। इस दुर्घटना में उसके रिश्तेदार को काफी चोटें आई। दुर्घटना के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से भाग गया। जितेंद्र को उपचार के लिए पी.जी.आई. एम. एस. रोहतक ले जाया गया, जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

सरपंच पर लगे विकास कार्यों में धांधली करने के आरोप, ग्रामीणों ने सरपंच पर लगाए तीन गंभीर आरोप,

पाबड़ा गांव में व्यक्ति से लूटपाट,

Hisar News: सुलखनी गांव के पास युवक से मारपीट कर लूटपाट,

Exit mobile version