Jind Narwana road accident in ghaso village
जींद नरवाना रोड पर एक्सीडेंट हो गया। गांव घसो के पास बीती रात हुए एक्सीडेंट में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उसे होश ना होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई। हादसे की सूचना मिलते ही उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
मिली जानकारी के मुताबिक जींद नरवाना रोड पर बीती रात तेज स्पीड का कर उस समय देखने को मिला जब एक कार चालक अपनी गाड़ी HR32G – 8219 को गांव घसो के कट से सड़क पार कर रॉन्ग साइड से बस स्टैंड की तरफ जा रहा था कि उसकी गाड़ी को किसी अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो कार के परखच्चे उड़ गए। अल्टो गाड़ी में सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और गाड़ी में ही फंस गया।

हादसा हुआ देख राहगिरों ने गाड़ी से चालक को बाहर निकाल और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा तथा हादसे की सूचना पुलिस को दी। चालक होश में नहीं था और ना ही उसके पास ऐसा कोई कागजात मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। लेकिन स्थानीय डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जींद रेफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज संभालने में लगी हुई है ताकि कर चालक और हादसे को अंजाम देने वाले वाहन का पता लगाया जा सके।
बरवाला उचाना मार्ग पर एक्सीडेंट में बाइक सवार की मौत,
बालसमंद शराब ठेके के सेल्समैन की हत्या का मामला, उठा पर्दा,
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

















