jind Navvivahita suicide : 20 din pahle love marriage, hisar beti dowry case
Jind Latest News : जींद जिले के युवक से 20 दिन पहले लव मैरिज करने वाली नवविवाहिता ने अज्ञात परिस्थितियों में घर में फंदा लगाकर ( Navvivahita suicide ) जान दे दी। इसकी सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंची और मृत्यु का के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने इस घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को दी। उसके परिजन जींद के नागरिक अस्पताल पहुंचे और उसके ससुराल जनों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है फिलहाल सभी आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक हिसार जिले के गांव में महजत निवासी 23 वर्षीय अलीना ने करी 20 दिन पहले जींद की विश्वकर्मा कॉलोनी के रहने वाले नफीस के साथ प्रेम विवाह किया था। लेकिन शादी के इन 20 दिनों में क्या हुआ अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ और शादी के 20 दिन बाद ही अलीना ने अपने ससुराल के घर में चुन्नी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या ( navvivahita suicide) कर ली। इसकी सूचना मिलते ही Jind City Police Station विश्वकर्मा कॉलोनी नफीस के घर पहुंचे और पुलिस कार्रवाई करने के बाद मृतका के शव को फंदे से उतर कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने अलीना की आत्महत्या की सूचना उसके परिजनों को दी तो उसके परिजन भी जींद के नागरिक अस्पताल पहुंच गए।
नारनौंद हल्के के गांव महजत निवासी गुलाब ने बताया कि उसकी बेटी अलीना ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जींद की विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी नफीस के साथ लव मैरिज की थी। शादी के बाद अलीना का पति नफीस और उसकी सास अलीना को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लग गए थे। एलिना ने इसकी सूचना फोन पर अपने परिजनों को भी दी थी। लेकिन परिवार की मर्जी के खिलाफ लव मैरिज करने के कारण वह कुछ नहीं कर पाए।
गुलाब ने बताया कि सोमवार को जींद पुलिस से उन्हें सूचना मिली कि अलीना की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही वह अपने परिजनों के साथ जींद की विश्वकर्मा कॉलोनी पहुंचे तो वहां पर अलीना का शव फंदे पर लटका ( Jind navvivahita suicide ) हुआ था। गुलाब ने आरोप लगाते हुए बताया कि एलिना ने अपने पति नफीस और सांस की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की है।
जींद शहर थाना पुलिस ने गुलाब की शिकायत के आधार पर मृतका के पति नफीस और उसकी सास रूबी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतका के शव का जींद के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर सबको उसके मायके पक्ष के लोगों को सौंप दिया है।