Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Jind News Hindi: शामलो कलां के पास हादसा, झमौला गांव से खरक रामजी जा रहे व्यक्ति की मौत

Jind News Hindi: Accident near Shamlo Kalan, person going from Jhamaula village to Kharak Ramji died

हरियाणा न्यूज,जींद : जिले की सड़कों पर घूम रहे बेसहारा गोवंश लोगों के लिए काल बन चुके हैं। कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं और लोगों की जान जा रही है। बीती रात को जिले में बेसहारा गौवंश की वजह से 3 बड़े हादसे हुए हैं, जिनमें से शामलो कलां के पास बाइक की गौवंश से हुई टक्कर में 65 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि अन्य दोनों हादसों में वाहन बड़े होने की वजह से गौवंशों की मौत हुई है।

शामलो कलां के पास हादसे में मृतक बुजुर्ग की पहचान बादल सिंह निवासी खरक रामजी के तौर पर हुई है। मामले की सूचना पाकर थाना जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां मंगलवार को आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार गांव खरक रामजी निवासी बादल सिंह (65) बीते दिवस किसी काम से बाइक पर सवार होकर अपनी रिश्तेदारी गांव झमौला में गया हुआ था। वहां से देर शाम जब वह अपने घर वापस लौट रहा था तो गांव शामलो कलां के नजदीक उसकी बाइक के सामने बेसहारा गौवंश आ गया। जिस पर बादल सिंह की बाइक अनियंत्रित होकर गौवंश से जा टकराई तथा वह बाइक सहित सड़क पर जा गिरा तथा उसे गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद राहगीरों ने उसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के बेटे अनिल के बयान पर कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों को सौंप दिया है।

बीते दिनों शहर के एक वकील ने मांग उठाई थी कि कोई भी बेसहारा गौ वंश की वजह से हादसा होने की स्थिति में जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि लगातार हो रहे हादसों पर भी नगर परिषद के अधिकारी उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं।

Exit mobile version