Jind : पाजू कलां में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत
Jind News : जींद जिले के सफीदों क्षेत्र के गांव पाजू कलां में पशुओं के लिए चारा लेने जा रही महिला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसके कारण महिला की मुख्य पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही सफीदों थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मृतका तीन बच्चों की मां थी।
Jind: पशुओं का चारा लेने खेत जा रही महिला को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
पाजू कलां निवासी मृतका के पति सुरेंद्र ने बताया कि वह खेत में जीरी लगवाने के लिए पाड़े काट रहा था और घर पर उसकी पत्नी व बच्चे थे। खेत में अपना काम निपटाना के बाद जब वह घर पर पहुंचा तो उसकी पत्नी दिखाई नहीं दी। घर पर मौजूद उसने अपने बच्चों से पूछा कि तुम्हारी मम्मी कहां है तो उन्होंने कहा कि मम्मी खेत में पशुओं का चारा लेने के लिए गई है। वह तुरंत थी अपना मोटरसाइकिल लेकर खेत की तरफ चल दिया। जब वह गांव के बस स्टैंड से निकला तो वहां पर गांव के सरपंच पवन कुमार सहित लोगों की भीड़ लगी हुई थी। उसने सरपंच पवन से पूछा कि क्या बात है तो उसने बताया कि सड़क किनारे एक महिला का शल पड़ा हुआ है। ( Safidon News Today in Hindi )
Jind Safidon: अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौत
सुरेंद्र ने बताया कि सरपंच से पूछने के बाद वह वैसे ही देखने के लिए जब महिला के पास पहुंचा तो वह महिला उसकी पत्नी रितु थी। वहां पर मौजूद लोगों से पता करने पर मालूम हुआ कि किसी अज्ञात वाहन ने रितु को टक्कर मार दी और वह सड़क किनारे गड्ढों में जा गिरी। जिसे चोट लगने के कारण उसकी पत्नी की मौत हो गई। सरपंच ने हादसे की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सफीदों के नागरिक अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने सुरेंद्र की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ उसकी पत्नी का एक्सीडेंट करने का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। ( Safidon Accident News in Hindi )
दो बेटी व एक मासूम बेटे की मां थी रीतू
मृतका रीतू तीन बच्चों की मां थी। उसके दो बड़ी लड़कियां व छोटा बेटा है। तीनों बच्चे मासूम हैं और रो रोकर अपनी मां के आने के बारे में लोगों से पूछ रहे हैं कि उनकी मम्मी कब आएगी। ( Abtak Haryana News )