Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Jind News : जींद पुलिस ने किया साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, अलग अलग राज्यों के सात गिरफ्तार

FB IMG 1719373726063 1

Jind police cyber thag giro bhandafod

Jind News : हरियाणा के Jind police ने साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से भारी मात्रा में सामान भी बरामद किया है।

 

Jind Police ने पकड़े 7 साइबर ठग, 4 लैपटॉप, 17 मोबाइल बरामद, व्हाट्सएप पर APK फाइल भेज करते थे मोबाइल हैक

आरोपी व्हाट्सएप के जरिए APK File भेजते थे और इसके जरिए मोबाइल फोन को हैक कर के उसका खाता खाली कर देते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 लैपटॉप, 17 मोबाइल फोन और 20 हजार रुपए बरामद किए हैं। साइबर क्राइम Jind police ने आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है, ताकि गिरोह के बाकी सदस्यों को भी पकड़ा जा सके।

 


डीएसपी संदीप कुमार ने पत्रकार वार्ता में बताया कि Jind अर्बन एस्टेट निवासी जगदीप ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया था कि उसके मोबाइल फोन पर एक APK file आई थी। जैसे ही उसने इस फाइल पर क्लिक किया उसका मोबाइल हैक हो गया और इन ठगों ने उसके मोबाइल से एक लाख 60 हजार रुपए निकाल लिए थे। Jind Police ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान बड़े गिरोह का इनपुट मिला।

 

 

 

Jind Police ने कई दिनों तक ट्रैक करते हुए आखिरकार सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान पंजाब के फतेहगढ़ साहिब के नवप्रीत, उत्तराखंड के हरिद्वार निवासी अतुल, उत्तर प्रदेश के जिला अरोइया निवासी अविनाश, बिहार के मधुबनी जिले के राघोपुर बलाट निवासी सिद्धार्थ, पंजाब के फतेहगढ़ निवासी आशीष कुमार, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी शिवम वर्मा, उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के त्रिलोकपुर निवासी शिवम तिवारी के रूप में हुई है।

 

हालांकि ये सभी आरोपी सेकेंड लेयर में काम कर रहे थे, यानि कि एपीके फाइल डाउनलोड होने के बाद फोन हैक हो जाता और मुख्य लेयर के आरोपी खाते से पैसे निकाल लेते। पकड़े गए आरोपी इस रुपए को दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करते थे। डीएसपी संदीप ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस दौरान बाकी के आरोपियों के बारे में पता लगाया जाएगा।

Exit mobile version