Jind City News: Jind man swept away in Hansi branch canal
Jind News : जींद शहर में बीती रात एक युवक हांसी ब्रांच नहर (Hansi branch canal ) में गिर गया। इसकी सूचना मिलते ही युवक के परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को तलाशने में लग गए। लेकिन 17 घंटे भी जाने के बावजूद भी वह अपने लाडले को तलाश नहीं कर पाए। परिजनों का आरोप है कि प्रशासन ने समय पर उनकी मदद नहीं की जिसके कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Jind City के बीचों-बीच से गुजर रही हांसी ब्रांच नहर में बुधवार की आधी रात को करीब 12 बजे एक युवक अज्ञात परिस्थितियों में नहर में गिर गया। युवक के परिजनों का कहना है कि वह Hansi branch canal की पटरी से घर आ रहा था कि अचानक उसका पांव फिसल गया और वह नहर में गिर गया। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने तुरंत ही Jind police और प्रशासन को सूचना दी, लेकिन प्रशासन की तरफ से उन्हें कोई मदद नहीं मिली। जिसकी वजह से उन्हें अपने लाडले को नहर में तलाश में काफी परेशानी हो रही है।
डिटेल से हांसी ब्रांच नहर में गिरे युवक की पूरी खबर

बताया जा रहा है कि Jind City की विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी मोहित मजदूरी का काम करता था और बुधवार के रात को करीब 12 बजे वह काम करके अपने घर जा रहा था। आधी रात को कोई साधन न मिलने की वजह से मोहित Hansi branch canal की पटरी पर चलकर घर की तरफ जा रहा था कि अचानक उसका पांव फिसल गया और वो नहर में बह गया। बारिश के सीजन में नर और फलों होकर चल रही है और नहर का पानी किनारे तक आया हुआ है साथ ही Hansi branch canal में पानी का बहाव भी काफी तेज बताया जा रहा है। मोहित पानी के तेज बहाव में बह गया। परिजनों का कहना है कि उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी लेकिन प्रशासन की तरफ से उन्हें कोई मदद नहीं मिली।
परिजनों ने बताया कि मोहित के पिता का पहले ही देहांत हो चुका है और घर का खर्च मोहित की दिहाड़ी मजदूरी से ही चल रहा था। मोहित की तलाश करने के लिए Hansi branch canal की पर कॉलोनी के काफी युवा नहर में उसकी तलाश करने में लगे हुए हैं लेकिन पानी के तेज बहाव में उनकी तमाम कोशिश है नाकाम साबित हो रही हैं।
इस संबंध में जब कॉलोनी के पार्षद रिंकू नगर से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि परिजनों की तरफ से झांझ गेट पुलिस चौकी को सूचना दी गई थी। लेकिन तुरंत ही पुलिस की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया और काफी देर बाद दो पुलिसकर्मी हांसी ब्रांच नहर पर पहुंचे और उसे मिनट रुकने के बाद वह वापस कुछ किए बगैर ही चले गए। पूरा दिन बीत जाने के बावजूद भी कॉलोनी के ही युवक मोहित की तलाश करने में लगे हुए हैं लेकिन पानी का बहाव काफी तेज है। उन्होंने जिला प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि गोताखोरों को बुलाकर और नहर में पानी के बहाव को काम करके मोहित का तलाश करवाई जाए।