Jindal Hospital Hisar employee robbed
हिसार के जिंदल अस्पताल में कार्यरत एक महिला कर्मी से पर्स और मोबाइल छिनने के मामले में अर्बन स्टेट थाना पुलिस ने छीना झपटी (Hisar employee robbed ) का मामला दर्ज किया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और आने तक नहीं सहायता से स्नेचिंग करने वालों की पहचान कर उनमें से एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। उस्ताद के दौरान आरोपित के कब्जे से महिला स्वास्थ्य कर्मी का मोबाइल फोन हुआ है। जबकि उसका दूसरा साथी अब तक भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
हिसार के जिंदल हॉस्पिटल में कार्यरत रीना रानी ने अर्जुन स्टेट थाना पुलिस को 14 सितंबर 2025 को शिकायत दी थी कि वह शाम को 4 जिंदल चौक से दूध लेकर अपने हॉस्टल में जा रही थी। जब वो ग्रेस्ट्रो अस्पताल के पास पैदल चलते हुए जा रही थी तभी बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और उन्होंने उसका पर्स और मोबाइल छीन लिया। ( Hisar City News )
महिला स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि उसके साथ स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बाइक सवार फरार हो गए। जिंदल हॉस्पिटल में कार्यरत स्टाफ नर्स रीना रानी की शिकायत पर अर्बन स्टेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। ( Latest News Hisar )
पुलिस ने छीना झपटी करने वाले युवकों की पहचान के लिए जिंदल हॉस्पिटल रोड पर लगे अनेकों सीसीटीवी कैमरा की फुटेज चेक की और तकनीक सहायक से चोरों की पहचान करने में मदद ली। पुलिस द्वारा जुटाए गए इनपुट के आधार पर पुलिस ने सत्य आधार पर एक युवक को विरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने 14 सितंबर को Jindal Hospital रोड से छीना झपटी की वारदात को कबूल कर लिया।
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपित के कब्जे से जिंदल हॉस्पिटल की स्टाफ नर्स का मोबाइल फोन भी बरामद हो गया। पुलिस ने अर्बन स्टेट थाना जब के मामले में न्यू वसंत विहार कॉलोनी हिसार निवासी अरुण को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश किया गया। वही इस मामले में दूसरा आरोपित अब तक भी पुलिस की तरफ से बाहर है और पुलिस पूछताछ के दौरान अरुण से उसके बारे में कुछ अहम सुराग हाथ लगा है जिसके दम पर पुलिस तक जल्द ही पहुंच पाएगी।