Site icon HBN News

Jindal factory : जिंदल फैक्ट्री के कर्मचारियों से मारपीट, नगदी मोबाइल छीन युवक फरार

 Jindal factory employees beaten up, and youth flees after snatching cash and mobile

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Hisar News : हिसार में गुंडागर्दी और छिना झपटी की वारदातें लगातार लगातार बढ़ती जा रही हैं। Jindal factory Hisar में ड्यूटी पर जा रहे एक कर्मचारी से दो अज्ञात युवकों ने रोकर उसके साथ मारपीट की और हजारों रुपए और उसका मोबाइल फोन छीनकर कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


गवर्मैन्ट कालोनी मिर्जापुर रोड़, मिल गेट हिसार निवासी अवध किशोर ने बताया कि मैं JNB STEEL रायपुर रोड़ हिसार मे हैल्पर के पद पर कार्यरत हुं । 20 नंबर को समय करीब 7.30 PM पर अपनी साइकिल पर सवार होकर JNB STEELकम्पनी में मे डयुटी पर जा रहा था । जब मै रायपुर रोड़ पर रेलवे फाटक क्रास करने के बाद 100 मीटर आगे बढ़ा तो मेरी साईकल के आगे 2 लड़के आए । उन्होने मुझसे समय पुछा तो मैने साईकिल रोक कर उनको समय बताने लगा।

इतनी देर में ही वो दोनों लड़के मुझे जबरदस्ती से सड़क किनारे झाड़ियों मे ले गए और मुझसे मार-पिटाई करने लगे । उन्होंने मेरी जेब से 14000 रुपये निकाले और मेरा एक की पैड फोन जो बिना सिम का था वो भी लेकर भाग गए। दोनो लड़के बाबा पीर की तरफ पैदल भाग गए । उनमें से एक लड़का लाल टी-शर्ट पहने हुआ था और एक लड़का सफेद शर्ट डाल रखी थी। जिनको मै सामने आऩे पर पहचान सकता हूं ।

जिंदल कम्पनी में जाकर मैने सारी बातें अपने मैनेजर को बताई फिर मै अपने मैनेजर राजकुमार गौड़ व निशान्त के साथ मौके पर आया और वहां पहुंचकर हमने 112 पर काल की । उन लड़को की उम्र 20-25 वर्ष के आस पास थी । पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात युवकों के खिलाफ मारपीट करने, छीना झपटी करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस कप्तान बदलते हैं और अपराध पर अंकुश लगाने के बड़े-बड़े वादे करते हैं परंतु अपराधियों पर आज तक कोई भी पुलिस कप्तान नकल कसने में पूरी तरह से नाकाम साबित रहा है। हालांकि एडीजीपी श्रीकांत जाघव के रहते अपराधियों में खौफ जरूर देखा जा रहा था।

Exit mobile version