Kaithal DTP Demolition of 3 illegal colonies growing
Kaithal News Today : कैथल मैं कई जगह अवैध तरीके से कालोनिया काटी जा रही है। इस पर जिला योजना का विभाग में कार्रवाई करते हुए तीन अवैध कॉलोनियों पर पीला पंजा चलाकर ध्वस्त कर दिया। इससे भू-माफिया में हड़कंप मच गया। विभाग की तरफ से भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस में शिकायत दी गई है।
कैथल जिला नगर योजनाकार (डी.टी.पी.) प्रवीण कुमार ने बताया कि कार्यालय द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से राजस्व संपदा पट्टी कायस्थ सेठ व पट्टी गादड़ में पनप रही 3 अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई।
उक्त अवैध कॉलोनियों में कार्रवाई एचडीआर एक्ट-1975 के प्रावधान अनुसार की गई। इस कार्रवाई के दौरान सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता गुरविंद्र सिंह बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तैनात रहे।
प्रवीण कुमार ने बताया कि Kaithal कार्यालय के संज्ञान में राजस्व संपदा पट्टी गादड़ तथा पट्टा कायस्थ सेठ में 11.5 एकड़ में 2 अवैध कॉलोनियों विकसित करने का मामला संज्ञान में आया था। इसके उपरांत कार्यालय द्वारा भूस्वामियों को एच.डी. आर. एक्ट 1975 की धाराओं के तहत नोटिस जारी कर अवैध कॉलोनी में निर्माण रोकने के आदेश दिए गए थे।
भू-स्वामियों द्वारा न तो मौके पर अवैध कॉलोनी के निर्माण कार्य को रोका गया और न ही विभाग से किसी प्रकार की अनुमति के लिए आवेदन किया गया। इसके बाद डी.टी.पी. का अमला पुलिस बल सबसे पहले पट्टी गादड़ Kaithal में पहुंचा और कॉलोनी में बनी सीवरेज, कच्ची सड़कें, बाऊंड्री वॉल तथा पट्टी कायस्थ सेठ में लगभग 2 एकड़ में पनप रही अवैध कॉलोनी में डी.पी.सी., निर्माणाधीन स्ट्रक्चर, कंक्रीट टाइल आदि को तोड़ा गया। इसके साथ ही पुलिस को संबंधित भू-मालिकों एवं डीलरों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करने की शिकायत दी गई है।
Kaithal जिला नगर योजनाकार ने आम लोगों से अपील की कि वे किसी कॉलोनी में प्लॉट लेने से पहले उसकी वैधता जरूर चैक कर लें। उन्होंने बताया कि शहर में अवैध निर्माणों व अवैध कॉलोनियों को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा। अवैध निर्माण करने वालों पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।