Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Karnal CM Flying ने टैंकर से कैमिकल चोरी किया भंडाफोड़, रिफाइनरी की पार्किंग में कैमिकल चोरी करते 2 काबू, तीसरा फरार

Screenshot 2025 0809 095017

Karnal CM Flying Raid in panipat chemical Chori

Panipat News : Karnal CM Flying टीम ने l देर शाम रिफाइनरी स्थित नैफ्था प्लांट के गेट नंबर 3 के पास बनी पार्किंग में गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा। टीम ने छापे के दौरान पार्किंग में खड़े एक टैंकर से एमएजी कैमिकल निकालते हुए 2 लोगों को धर दबोचा, जबकि एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

Karnal CM Flying ने उनके कब्जे से 18 कैनियों में निकाला गया 540 लीटर mag कैमिकल. कैमिकल से भरा एक टैंकर और एक कार अपने कब्जे में ले लिया है। मौके पर सदर थाना पुलिस को बुलाया गया। दोनों आरोपियों और उनके पास से बरामद सामान को सदर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। सदर थाना पुलिस ने सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पैक्टर राज सिंह की शिकायत पर 6 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

 

Karnal CM Flying ने टैंकर से कैमिकल चोरी किया भंडाफोड़, रिफाइनरी की पार्किंग में कैमिकल चोरी करते 2 काबू, तीसरा फरार
Panipat : रिफाइनरी की पार्किंग में कैमिकल चोरी करने वालों की पकड़ी गई कार।

Karnal CM Flying के सब इंस्पैक्टर राज सिंह ने शिकायत में बताया कि वह अपने निजी गाड़ी में पैप्सी पुल के पास था। उन्हें गुप्त सूचना मिली कि बलराज वासी बालजाटान, विक्रम वासी दुप्पेड़ी करनाल और विक्रम पहलवान वासी पुरखास सोनीपत अपने करिंदों के साथ मिलकर नैफ्था प्लांट के गेट नंबर 3 के पास बनी पार्किंग में ड्राइवरों को पैसों का लालच देकर उनसे कैमिकल खरीदते हैं।

वे सूचना को सत्य मानते हुए वहां पर पहुंचे तो 3 लोग टैंकर के वॉल खोलकर कीप और पाइप की मदद से कैनियों में एम.ए.जी. कैमिकल निकाल रहे थे, जिन्होंने 10 कैनियां भरकर साथ खड़ी एक कार में रखी हुई थी जबकि 8 कैनियां भरी हुई टैंकर के पास रखी थी।

उन्होंने अपने मुलाजिमों की मदद से 2 लोगों सुनील सैनी पुत्र हरपाल सिंह वासी गढ़ी सराय गोहाना सोनीपत और पुष्पेंद्र पुत्र सुरेश कुमार वासी जौहरपुर बांदा यूपी को मौके पर पकड़ लिया जबकि एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाते हुए वहां से भागने में कामयाब हो गया। जब उन्होंने पकड़े गए व्यक्तियों से भागने वाले के बारे में पूछा तो उन्होंने उसका नाम गौरव पुत्र रामरतन वासी बाल जाटान बताया।

मौके पर Panipat सदर थाना पुलिस को बुलाया गया और पकड़े गए दोनों आरोपियों के साथ-साथ 18 कैनियों में भरा हुआ 540 लीटर एम.ए.जी. कैमिकल, एक कार और एक टैंकर सदर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

Panipat सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर 6 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। वहीं 2 लोगों को गिरफ्तार कर एक कैमिकल से भरा 1 टैंकर, 1 कार और 540 लीटर एम.ए.जी. कैमिकल अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

Exit mobile version