Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Murder in America Store : करनाल के युवक की अमेरिका में हत्या, रिटायर्ड फौजी ने मारी गोली, 8 बहनों का इकलौता भाई था मृतक

Murder in America Store : करनाल के युवक की अमेरिका में हत्या, रिटायर्ड फौजी ने मारी गोली, 8 बहनों का इकलौता भाई था मृतक

karnal youth Murder in america store

हरियाणा न्यूज करनाल : करनाल जिले के रहने वाले एक युवक की अमेरिका में गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक युवक अमेरिका के डिपार्टमेंटल स्टोर में काम कर रहा था की एक रिटायर्ड फौजी ने उसे गोली मार दी जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की हत्या के बाद रिटायर्ड फौजी ने खुद के भी कनपटी पर गोली मार ली। मृतक आठ बहनों का इकलौता भाई था और उसे अभी तक कोई संतान नहीं हुई थी। दिवाली के त्योहार से पहले गांव में इस खबर से पूरी तरह से मातम पसरा हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक करनाल जिले के गांव हथलाना निवासी 35 वर्षीय प्रदीप का परिवार डूबा हुआ है। प्रदीप के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और प्रदीप आठ बहनों का इकलौता भाई बताया जा रहा है। प्रदीप अपना कर्ज उतारने के लिए डेढ़ साल पहले अमेरिका गया था। प्रदीप को कुछ दिन पहले ही अमेरिका के पोर्टलैंड वाशिंगटन बॉर्डर पर एक डिपार्टमेंटल स्टोर में काम मिला था। हर रोज की तरह शनिवार को भी प्रदीप काम करने के लिए स्टोर पर गया हुआ था।

इसी दौरान वहां पर एक सरदार के भेष में रिटायर्ड फौजी पहुंचा और उसने स्टोर में फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में प्रदीप को तीन से चार गोलियां लगी। गोली लगने की वजह से प्रदीप की मौके पर ही मौत ( Murder in america store ) हो गई। प्रदीप के साथियों ने प्रदीप की मौत की सूचना उसके परिजनों को फोन पर दी। दिवाली से पहले प्रदीप के घर में ही नहीं बल्कि पूरे गांव में मातम पसर गया।

प्रदीप के जीजा आशीष के मुताबिक घटना से कुछ देर पहले ही प्रदीप स्टोर पर पहुंचा था। प्रदीप की तीन-चार दिन पहले ही परिजनों से बातचीत हुई थी तो उसने कहा था कि सब कुछ ठीक चल रहा है और वह जल्द ही अपने ऊपर जो कर्ज है उसे धीरे-धीरे उतार देगा। घटना के बाद प्रदीप के दोस्तों ने फोन पर प्रदीप की हत्या  ( Murder in america store ) की सूचना दी थी। प्रदीप की मौत से पूरा परिवार और रिश्तेदार स्तंभ है क्योंकि प्रदीप बहुत ही शांत स्वभाव का था और वह किसी से लड़ाई झगड़ा भी नहीं करता था।

आशीष के मुताबिक प्रदीप के दोस्तों ने बताया कि जब प्रदीप स्टोर पर पहुंचा तो कुछ समय के बाद ही वहां पर अमेरिका का रहने वाला एक रिटायर्ड सरदार पहुंच गया वहां पर क्या बात हुई इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है लेकिन सरदार ने स्टोर में फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में गोली लगने से प्रदीप की मौत हो गई और उसके बाद रिटायर्ड फौजी सरदार ने खुद की कनपटी पर पिस्तौल रखकर गोली मार ली।

आशीष ने बताया कि वह भारत सरकार और अमेरिकी सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि प्रदीप केशव को जल्द से जल्द भारत भेजा जाए। उन्होंने बताया कि प्रदीप की 10 साल पहले शादी हुई थी लेकिन अभी तक उसे संतान की प्राप्ति नहीं हुई थी। आशीष ने बताया कि उनका पूरा परिवार दिवाली की तैयारी करने में लगा हुआ था और इसी बीच प्रदीप के Murder in america store से परिवार में ऐसा मातम छाया कि हमेशा हमेशा के लिए यह दिवाली केवल यादगार बनकर रह गई। आशीष ने बताया कि जब भी दिवाली का त्योहार आएगा पूरे परिवार को प्रदीप की याद सताएगी।

ग्रामीणों ने बताया कि प्रदीप आठ बहनों का इकलौता भाई था। उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और परिवार 40 लख रुपए से ज्यादा की चले डूबा हुआ है। उन्होंने बताया कि घर में जो कुछ था और अन्य लोगों से उठाकर प्रदीप को विदेश भेजा था जिसे पहुंचने में भी करीब 8 महीने का समय लग गया था। उसके घर की आर्थिक स्थिति भी बहुत ही दयनीय है। अब उसकी बुजुर्ग मां और पत्नी का सहारा छिन चुका है।

Exit mobile version