Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hisar News : अवैध कब्जों की निशानदेही करने पहुंची टीम, ग्रामीणों के विरोध के चलते बैरंग लौटे अधिकारी

IMG 20251014 WA0012

khara barwala road encroachment dispute hisar news

हरियाणा न्यूज हिसार
मंडी आदमपुर क्षेत्र के गांव खारा बरवाला में सडक़ों व सार्वजनिक स्थानों पर कुछ ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण कर अवैध कब्जे किए हुए है। ग्रामीणों द्वारा इन अतिक्रमण व अवैध कब्जों की शिकायत हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल को दी। शिकायत पर संज्ञान लेेते हुए एसडीएम के आदेश पर आदमपुर के तहसीलदार रामनिवास भादू ने जहां मौके का मुआयना किया था वहीं सोमवार को तहसील कानूनगो आदराम व पीडब्ल्यूडी बी एंड आर के अधिकारी व कर्मी निशानदेही के लिए मौके पर पहुंचे।

 

 

शिकायतकर्ता सुनील कुमार यादव ने बताया कि गांव खारा बरवाला में अनेक सार्वजनिक स्थानों व सडक़ों पर कुछ ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण कर अवैध कब्जे कर रखे है। इस संबंध में हिसार एसडीएम को शिकायत दी थी। शिकायत पर तहसील कानूनगो आदराम और पीडब्ल्यूडी बी एंड आर के अधिकारी व कर्मी मौके पर पहुंचे और दरगाह रोड की निशानदेही करनी चाही। इस दौरान जहां कुछ ग्रामीण तो निशानदेही के लिए सहमत हो गए लेकिन एक पूर्व सरंपच ने एतराज जताते हुए निशानदेही न करने की बात कही।

 

ग्रामीणों ने बताया कि दरगाह रोड करीब 33 फीट चौड़ा है अब यह अतिक्रमण व अवैध कब्जों के चलते मात्र 10-12 फीट रह गया है। इसी तरह गांव में मुख्य चौक, खटीक चौपाल, सरकारी स्कूल के पास आंगनवाड़ी में कुछ ग्रामीणों ने अपना सामान डालकर अवैध कब्जे कर रखे है। अब ग्रामीणों ने ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त कर पुलिस सहायता से सडक़ों व सार्वजनिक स्थानों से अतिक्रमण व अवैध कब्जे हटवाने की मांग की है।

 


आदमपुर पुलिस आई बेबस नजर :
शिकायतकर्ता ने बताया कि इससे पहले रविवार को दोपहर उन्होंने आदमपुर थाना प्रभारी हरिश चंद्र से मिलकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लिखित में शिकायत भी दी थी। लेकिन पुलिस ने शिकायत को नजरअदांज करते हुए यह काम तहसीलदार का बताया। सोमवार को जब निशानदेही के दौरान झगड़ें की आशंका के चलते शिकायतकर्ता ने112 नंबर पर काल की तो आधे घंटे बाद पुलिस की गाड़ी पहुंची और हालत देखते हुए निशानदेही को बीच में ही रूकवा दिया।

 

Exit mobile version