kumhaar samaaj sammaan samaaroh Hisar News
Hisar News : मानव कल्याण कुम्हार समाज समिति कुम्हार धर्मशाला 12 क्वार्टर रोड हिसार की ओर से रविवार को एक भव्य सम्मान समारोह (kumhaar samaaj sammaan samaaroh Hisar ) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने शिरकत की जबकि जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ प्रहलाद सिंह पंवार द्वारा की गई। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में माटीकला बोर्ड के पूर्व चेयरमैन भूपेंद्र गंगवा, कर्ण सिंह रानोलिया, डीएफओ रोहताश कुमार बिराथलिया, रिटायर्ड सीएओ दलीप सिंह निम्बीवाल उपस्थित रहे।

kumhaar samaaj sammaan samaaroh Hisar में कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने अपने संबोधन में कहा कि समाज की प्रगति तभी संभव है जब सभी वर्ग शिक्षा, रोजगार और सामाजिक उत्थान के कार्यों में बढ़-चढक़र हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि कुम्हार समाज की मेहनत, लगन और परंपरागत कला ने हमेशा समाज में विशेष पहचान बनाई है। आज समय की मांग है कि युवा वर्ग आधुनिक शिक्षा और तकनीक से जुडक़र अपनी नई पहचान बनाएं और समाज का नाम रोशन करें।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कहा कि यदि समाज आपसी भाईचारे और सहयोग की भावना से आगे बढ़े, तो किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रह सकता। उन्होंने इस सम्मान समारोह (kumhaar samaaj sammaan samaaroh Hisar ) को समाज में नई ऊर्जा और प्रेरणा देने वाला कदम बताया। गंगवा ने आयोजकों को बधाई दी और कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज की एकजुटता को मजबूत करने के साथ-साथ नई पीढ़ी को संस्कार देने में भी अहम भूमिका निभाते हैं।
कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा और उन्हें सशक्त बनाना हरियाणा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। विकसित भारत की अवधारणा में महिलाओं की अहम भागीदारी है, इसलिए केंद्र व प्रदेश सरकार ने महिलाओं को सशक्त और आर्थिक रूप से समृद्ध करने के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। इसी कड़ी में प्रदेश में दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना को लागू करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना का शुभारंभ आगामी 25 सितंबर से हो जाएगा।
कैबिनेट मंत्री ने kumhaar samaaj sammaan samaaroh Hisar में बताया कि भारी बारिश से उत्पन्न जलभराव की स्थिति पर प्रशासनिक अधिकारी व विभागीय कर्मचारी लगातार प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं तथा जलभराव को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए पंपों व मशीनरी की सहायता ली जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में आमजन को असुविधा न हो और जल निकासी का कार्य प्राथमिकता पर पूरा किया जाए। उन्होंने लोगों से अपील की कि अफवाहों से दूर रहें और प्रशासन के साथ सहयोग करें।
इस kumhaar samaaj sammaan samaaroh Hisar में पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, ब्लॉक समिति हिसार द्वितीय के चेयरमैन अजय गावड़, कुम्हार सभा के प्रधान भजनलाल, रामचंद्र गंगवा, मंडल अध्यक्ष बनवारी लाल, वार्ड नंबर 7 से नगर निगम पार्षद मनोहर लाल वर्मा, वार्ड नंबर 9 से शीला देवी, वार्ड नंबर 8 से भूप सिंह रोहिल्ला, भूतपूर्व पार्षद किशन लाल, नगर निगम जेई अंकुर बिश्नोई, जिला पार्षद ओपी मालिया, पूर्व पार्षद पिंकी शर्मा, अजय जांगड़ा, चंद्रा राम गुरी, भूप सिंह रोहिल्ला, डॉ उम्मेद खन्ना, राजबीर भाटीवाला सहित समाज के नागरिक उपस्थित रहे।